ब्लैक सूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं विराट कोहली की पत्नी तो अक्षय की एक्ट्रेस ने किया ये कमेंट

Published : Sep 21, 2020, 06:54 PM ISTUpdated : Sep 21, 2020, 06:55 PM IST

मुंबई। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। यह खुशखबरी कपल ने खुद सोशल मीडिया पर एक सुंदर-सी फोटो शेयर करते हुए दी थी। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक कलर के स्विम सूट में नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनुष्का के चेहरे पर खुशी और मुस्कान साफ दिख रही है। शेयर करने के महज एक घंटे में ही इस फोटो को 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 

PREV
19
ब्लैक सूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं विराट कोहली की पत्नी तो अक्षय की एक्ट्रेस ने किया ये कमेंट

अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में काम कर चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अनुष्का की फोटो पर कमेंट करते हुए दिल बनाया है। वहीं भूमि पेडनेकर ने सो क्यूट लिखते हुए दिल का इमोजी बनाया है। इसके अलावा उर्वशी रौतेला, विक्रांत मैसी, पाओली डैम, राघव जुयाल ने भी कमेंट किया है।  

29

इससे पहले फोटो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा- उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इस दुनिया में अच्छाई और विश्वास के लिए हमेशा प्रेरित किया। 

39

बता दें कि अनुष्का इन दिनों बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। बता दें कि अनुष्का के पति विराट कोहली इन दिनों दुबई में आईपीएल में बिजी हैं।  

49

इससे पहले अनुष्का ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपने हाथों से बेबी बंप को टच करती नजर आई थीं। इस फोटो में अनुष्का खुले बालों में हल्की मुस्कान के साथ बीच पर टहलते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

59

अनुष्का की यह फोटो देख सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर रिएक्ट किया था। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, छोटा विराट कोहली जल्द आने वाला है। वहीं एक और शख्स ने कहा, देर आए दुरुस्त आए।

69

अगस्त के आखिर में विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। विराट ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा- और अब हम तीन होने वाले हैं। ये खबर सुनते ही फैन्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया था।

79

इस पोस्ट के साथ दोनों ने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें अनुष्का ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आईं। तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप नजर आ रहा है। बता दें कि अनुष्का जनवरी, 2021 में बेबी को जन्म देंगी।

89

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी कर बताया कि आखिर इस कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। इसके बाद से ही लोग काफी एक्साइटेड हैं। ज्योतिष ने कहा कि इस कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिष गणना के मुताबिक, सबसे अधिक चान्सेस हैं कि दोनों की एक बेटी है।

99

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी की थी। शादी के बाद कपल ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन दिया था। विराट और अनुष्का ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया था। दिल्ली वाले रिसेप्शन में खुद पीएम पहुंचे थे।  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories