Valentine's Day पर रोमांटिक हुए Mouni Roy और सूरज नांबियार, फोटोज शेयर कर दोनों फिर से बताया हाल-ए-दिल

Published : Feb 14, 2022, 04:13 PM IST

मुंबई. एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अभी हाल ही में अपने पति सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ कश्मीर से हनीमून मना कर लौटी हैं। अदाकारा इन दिनों अपनी मैरेज लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं। न्यूली वेड कपल  वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मना रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के जरिए वो अपनी प्रेम कहानी को फैंस के साथ साझा कर रहे हैं। जिसे देखकर उनके चाहनेवाले उत्साहित नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों ने फोटोज के साथ अपने हाल-ए-दिल को दोबारा बयां किया है। आइए देखते हैं मौनी और सूरज नांबियार की रोमांटिक तस्वीरें...

PREV
18
Valentine's Day पर रोमांटिक हुए Mouni Roy और सूरज नांबियार,  फोटोज शेयर कर दोनों फिर से बताया हाल-ए-दिल

मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें कपल को प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है। कभी दोनों हसीन वादियों में एक दूसरे से लिपटे दिख रहे हैं। तो कभी किसी रेस्त्रा के अंदर।

28

इस तस्वीर में अदाकारा ने ब्लैक सेक्सी ड्रेस पहन रखा है। वहीं सूरज नांबियार ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी करते दिख रहे हैं। दोनों ढलते सूरज के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

38

वहीं, मौनी इस तस्वीर में एक रेस्त्रा के अंदर अपने जीवन साथी के साथ रोमांटिक होती दिख रही हैं। दोनों के चेहरे पर एक दूजे का साथ मिलने की खुशी नजर आ रही है।

48

इस तस्वीर में मौनी और सूरज रोमांस करते दिख रहे हैं। येलो ड्रेस में दोनों बेहद ही अच्छे लग रहे हैं। सूरज नांबियार अपनी जीवन साथी को किस करते दिख रहे हैं।

58

मौनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हर दिन आपके साथ मजेदार है।प्यार का दिन मुबारक हो बेबी।' अदाकारा के इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।

68

मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंध गए। करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए थे। इस जोड़े ने एक ही दिन मलयाली शादी और पारंपरिक बंगाली शादी की थी। उन्होंने शादी के बाद एक मस्ती भरी पूल पार्टी भी रखी थी, जिसमें अर्जुन बिजलानी, मीत ब्रदर्स, आमना शेख, मंदिरा बेदी, आशका गोराडिया और अन्य सहित उनके दोस्त शामिल हुए थे।

78

वहीं, सूरज नांबियार भी वैलेंटाइन डे के दिन मौनी के साथ खूबसूरत तस्वीरों को साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने बेहद ही खूबसूरत कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा है, 'क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी? यह एक अलंकारिक प्रश्न था, आपके पास कोई विकल्प नहीं है - हम शादीशुदा हैं।'

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories