सांसद नुसरत जहां की बिकिनी अंदाज़ पर हो जाएंगे फिदा, विवादों से है गहरा नाता

Published : Jan 08, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) आज यानि 8 जनवरी को अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । साल 1990 को कोलकाता में जन्मीं नुसरत 33 साल की हो गई हैं । नुसरत जहां ने बहुत कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। हालांकि उनकी अब तक की लाइफ में कई उतार- चढाव भी देखने को मिले हैं।  निखिल जैन से शादी एक साल के अंदर तलाक, मां दुर्गा का रूप, जान से मारने की धमकी, फतवा समेत कई कंट्रोवर्सी उनके नाम से जुड़ चुकी हैं । देखें उनके हॉट अंदाज़ के साथ उनकी लाइफ की बड़ी कंट्रोवर्सी....      

PREV
110
सांसद नुसरत जहां की बिकिनी अंदाज़ पर हो जाएंगे फिदा, विवादों से है गहरा नाता

नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं । वे प्यार फिर बॉय फ्रेंड के साथ शादी फिर साल भर के अंदर ही धोखे की शुरूआत करने के आरोप लगे हैं।  
 

210

निखिल जैन से शादी के बाद वे अपने तथाकथित पति यशदास गुप्ता (Yash Dasgupta) की वजह से कंट्रोवर्सी में रही हैं।

310

उनके पूर्व पति निखिल जैन से तलाक के पहले  नुसरत जहां के प्रेगनेंट की खबरें वायरल हुई थीं। वहीं निखिल जैन ने नुसरत पर आरोप लगाए थे कि वे उस बच्चे के पिता नहीं हैं, जो नुसरत के गर्भ में पल रहा है। 

410

निखिल जैन (Nikhil Jain) ने इसके पीछे तर्क दिया था कि वे पिछले 6 माह से नुसरत के संपर्क में नहीं रहे हैं, ऐसे में उसके बच्चे के पिता कैसे बन सकते हैं। 
 

510

इससे पहले नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी करने का ऐलान करके कोहराम मचा दिया था । दोनों ने तुर्की के बोरडम में शादी की थी ।

610

नुसरत मुसलमान हैं, वहीं एक जैन से शादी करने पर  कट्टवादियों ने जमकर बवाल काटा था । मौलवियों ने तो बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था।

710

 नुसरत जहां ने जब तीज का त्यौहार मनाया था तो उन्होंने हिंदू दुल्हन की तरह साज श्रृंगार किया था।  इस पर भी हो हल्ला मचा था। इंटरनेट यूजर्स ने उनसे कहा था कि  - शर्म करो, इस्लाम का पैगाम भूल गई क्या ? वहीं दूसरे नेटीजन्स ने उनसे कहा -मुस्लिम होकर बिंदी, सिंदूर लगाती हो, तुम इस पर शर्म आनी चाहिए ।
 

810

वहीं नुसरत जहां ने एक बार मां दुर्गा का रूप रखा था, इसकी पिक्स जमकर वायरल हुई थी ।  इसके बाद कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी थी। इसके बाद सांसद ने पुलिस में शिकायत की थी ।

910

नुसरत एक फेमस बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल  2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की टिकट पर बशीरहाट सीट से करीब 3.5 लाख वोटों से जीत हासिल की थी ।
 

1010

नुसरत जहां ने साल 2011 में बंग्ला फ‍िल्‍म Shotru से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री की थी । उन्होंने खोखा 420, खिलाड़ी और सोंधे नमार आगेय जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी पार्टीसिपेट कर चुकी हैं ।   

ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories