27 फ्लोर, 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है Mukesh Ambani का 'एंटीलिया', अंदर से दिखता है इतना लग्जरी

मुंबई. एशिया के सबसे अमीर और रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे बड़े रईस लोगों में गिने जाते हैं। सिर्फ यही नहीं उनका घर भी सबसे शानदार और महंगे घरों की लिस्ट में शुमार हैं। मुकेश अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। एंटीलिया में किसी चीज की कोई कमी नहीं है। इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल से लेकर सिनेमा हॉल तक सबकुछ मौजद हैं। बीते दिन एंटीलिया के बाहर एक अनजान गाड़ी देखी गई थी, जिसके बाद से काफी उथल-पुथल मची हुई थी। ऐसे में अब आपको एंटीलिया के अंदर की तस्वीरें दिखा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 5:00 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 10:32 AM IST
18
27 फ्लोर, 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना है Mukesh Ambani का 'एंटीलिया', अंदर से दिखता है इतना लग्जरी

मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी दो बेटे और बहू के साथ रहते हैं। मुंबई के साउथ में अल्टमाउंट रोड पर बना एंटीलिया 27 फ्लोर का है और ये 'एंटीलिया' 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है।

28

सिर्फ यही नहीं एंटीलिया से खुले आसमान और समुंद्र का खूबसूरत नजारा भी दिखाई देता है। इसके अलाना एंटीलिया की 6वीं मंजिल पर एक गैराज बनी हुई है। 
 

38

जिसमें करीब 168 कारें एक साथ रखी जा सकती हैं। इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है। मुकेश अंबानी के घर में 9 एलिवेटर मौजूद हैं, जिससे किसी भी फ्लोर पर जाया जा सके। 

48

इसके अलावा अंबानी के घर में योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा और स्विमिंग पूल भी बनाए गए हैं। अंबानी का पूरा परिवार एंटीलिया की ऊपरी 6 मंजिलों में रहता हैं। 

58

जहां, हर सुविधा मौजूद है और ये 6 मंजिल अंबानी परिवार की हर सुख सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। एंटीलिया के अंदर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह घर अधिकतम 8 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है।

68

एंटीलिया हाउस 27 मंजिल का है, लेकिन इसकी ऊंचाई 60 फ्लोर जितनी है। क्योंकि इसकी छतों को काफी ऊंचा बनाया गया है। अंबानी परिवार का हर कार्यक्रम यहीं होता है।

78

मुकेश अंबानी के परिवार को ग्लैमरस लाइफ जीने के लिए भी जाना जाता है। पूरा परिवार अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ नजर आता है। इनके घर में होने वाले कार्यक्रमों में सेलेब्स भी शामिल होते हैं। 
 

88

बता दें कि इसके निर्माण का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया बेस्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी लाइटन कॉन्ट्रैक्टर्स को दिया गया था, जिन्होंने यूएस आर्किटेक्चर फर्म के साथ मिलकर ये अजूबा भवन तैयार किया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos