इसके बाद डेविड ने जून, 2019 में सिंगर कैथरीन मैक्फी का हाथ थामा और दोनों ने लंदन के साउथ केसिंग्टन के एक चर्च में शादी कर ली। अक्टूबर, 2020 में मैक्फी ने अनाउंस किया कि वो डेविड के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसके बाद 24 फरवरी, 2021 को मैक्फी ने एक बेटे को जन्म दिया।