71 की उम्र में छठी बार पिता बना ये शख्स, 50 की हो चुकी बड़ी बेटी तो पांचवी बीवी अभी सिर्फ 36 साल की

Published : Feb 25, 2021, 08:35 PM IST

मुंबई। अमेरिकन आइडल फेम सिंगर कैथरीन मैक्फी (Katharine McPhee) 71 साल के कैनेडियन म्यूजिक कम्पोजर डेविड फोस्टर (David Foster)  के बच्चे की मां बन गई हैं। 36 साल की कैथरीन का ये पहला और 71 साल के डेविड फॉस्टर का छठा बच्चा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल मां और बच्चा दोनों ठीक हैं। कपल की टीम के मुताबिक, कैथरीन मक्फी ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि बेटे के जन्म से कुछ दिन पहले ही कैथरीन ने वुमन ऑन टॉप नाम के पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वो जल्द ही बेटे को जन्म देने वाली हैं। 

PREV
18
71 की उम्र में छठी बार पिता बना ये शख्स, 50 की हो चुकी बड़ी बेटी तो पांचवी बीवी अभी सिर्फ 36 साल की

कैथरीन ने कहा था- 'मैं हमेशा से बेटी चाहती थी। लेकिन अब जबकि मैं बेटे का वेलकम करने वाली हूं तो मुझे उसे कई सारी बातें सिखाने पड़ेंगी। अब जो बातें मैं अपनी बेटी को सिखाने के लिए सोचती थी वो इससे अलग होतीं। 

28

बता दें कि डेविड फोस्टर की ये पांचवी शादी है और वो पहले से ही 5 बेटियों के पिता हैं। इसके अलावा डेविड के 7 नाती (बेटियों के बच्चे) भी हैं। डेविड की सबसे बड़ी बेटी एलिसन जोन्स का जन्म 1970 में हुआ था और उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी। इसके अलावा डेविड की 4 बेटियों में 47 साल की एमी, 40 साल की सारा, 38 की एरिन और 34 की जॉर्डन हैं। 

38

डेविड की पहली शादी राइटर बीजे कुक से हुई थी। पहली पत्नी से डेविड की एक बेटी एमी स्काइलार्क है, जो गीतकार और लेखक हैं। इसके बाद डेविड ने दूसरी शादी रेबेका डायर से की, जिससे उनकी तीन बेटियां सारा, एरिन और जॉर्डन हैं। 
 

48

डेविड फोस्टर ने तीसरी शादी 1991 में लिंडा थॉम्पसन से की। हालांकि 2005 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद डेविड ने चौथी शादी डच मॉडल और गीगी हदीद की मां योलांदा हदीद से 2011 में की। मई, 2017 में डेविड का इनसे भी तलाक हो गया। 

58

इसके बाद डेविड ने जून, 2019 में सिंगर कैथरीन मैक्फी का हाथ थामा और दोनों ने लंदन के साउथ केसिंग्टन के एक चर्च में शादी कर ली। अक्टूबर, 2020 में मैक्फी ने अनाउंस किया कि वो डेविड के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसके बाद 24 फरवरी, 2021 को मैक्फी ने एक बेटे को जन्म दिया। 

68

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेविड और मैक्फी बच्चे के लिए ट्राई नहीं कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों ने 2020 में विचार किया कि ये बच्चे को दुनिया में लाने के लिए सबसे ठीक समय है। दोनों ने महीनेभर पहले ही फैमिली को बताया है और सभी इनके पेरेंट्स बनने की खबर से हैरान हैं। 
 

78

बात कैथरीन मैक्फी की करें तो उनका जन्म 25 मार्च, 1984 को लॉस एंजिलिस में हुआ था। मई, 2006 में कैथरीन अमेरिकन आइडल में रनर-अप थीं। कैथरीन का पहला एलबम जनवरी, 2007 में रिलीज हुआ था। 
 

88

पांचवी पत्नी कैथरीन मैक्फी के साथ 71 साल के डेविड फोस्टर।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories