Published : Sep 08, 2020, 06:28 PM ISTUpdated : Sep 10, 2020, 10:15 AM IST
मुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी 24 साल (7 सितंबर) के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दी। इसी कड़ी में जय अंशुल अंबानी की मां टीना अंबानी ने भी अपने बेटे को बर्थडे विश किया है। टीने ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ वाली कई फोटोज शेयर की है। एक फोटो में अंशुल मां टीना के गले में हाथ डाले है और वे बेहद खुश नजर आ रही हैं। अंशुल रिश्ते में बिजनेसमैन मुकेश अंबाली के भतीजे लगते हैं। बता दें कि टीना बॉलीवुड एक्ट्रेस है और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।
दरअसल, टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने हर सुख-दुख को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी कई फोटोज शेयर करते हुए बर्थडे विश किया।
210
शेयर की गई फोटोज में मां-बेटे का प्यार देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक फोटो में टीना अंबानी का पूरा परिवार भी नजर आ रहा है।
310
फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- घर का बच्चा और परिवार का खजाना। एक उज्ज्वल, चमकदार, संवेदनशील युवक, जो एक तर्क के बाद पहली बार बना है! आपके आसपास सभी के लिए आपकी सहानुभूति और समझ हम सभी के लिए एक सबक है।
410
उन्होंने आगे लिखा- आप अपनी मुस्कान के साथ हमारे जीवन को रोशन करते हैं, आप हमें अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित करते हैं, आप हमें सिखाते हैं कि केवल आपके होने से जीवन में क्या महत्वपूर्ण है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे अंशुल ...अनंत काल तक आपसे प्यार करते हैं। तुम हमेशा धन्य रहो।
510
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दोनों बेटों ने पापा-मम्मी के साथ घर पर काफी वक्त बिताया था। इस दौरान उन्होंने पापा अनिल अंबानी की हेयरकट भी किया था।
610
टीना अपने दोनों बेटे जय अंशुल और जय अनमोल के काफी करीब है।
710
दोनों ही बेटे पिता अनिल अंबानी के साथ काम में हाथ बंटाते है।
810
अपना कजिन भाई आकाश अंबानी के साथ अंशुल और अनमोल।
910
बच्चन फैमिली के भी काफी करीब है टीना और अनिल अंबानी।
1010
टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने भतीजे और बहू के साथ फोटोज शेयर करती रहती है।