इन फिल्मों में नजर आईं मुमताज :
मुमताज के करियर की बात करें तो उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इनमें मुझे जीने दो, गहरा दाग, टार्जन, किंग कोंग, मेरे सनम, खानदान, काजल, बॉक्सर, बहू बेटी, सावन की घटा, डाकू मंगल सिंह, दादी मां, पत्थर के सनम, हमराज, गौरी, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, बंधन, सच्चा झूठा, हिम्मत, मेला, दुश्मन, अपराध, लोफर, रोटी, लफंगे, नागिन, आईना और आंधियां प्रमुख हैं।