मुमताज ने 1963 में आई फिल्म 'सेहरा' से करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक ही साल में चार और फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें पहचान 1969 में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ मिली। 1969 से 74 तक इन दोनों 'दो रास्ते', 'सच्चा झूठा', 'अपना देश', 'दुश्मन', 'बंधन' और 'रोटी' जैसी सफल फिल्में दी। 1990 में मुमताज दोबारा फिल्मों में आईं, पर इस बार उन्हें वो सफलता नहीं मिली।