72 साल की एक्ट्रेस के निधन की खबर से सदमे में सभी, परिवारवालों ने बताई आखिर क्या है सच्चाई

मुंबई. वेटरन एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबर से हर कोई सदमे में आ गया। उनके निधन की खबर गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि, 72 साल की एक्ट्रेस के परिवारवालों ने इस खबर को झूठा बताया है और कहा कि वे बिल्कुल ठीक है। उनके निधन की खबर वायरल होने के बाद आम आदमी तो छोड़िए पंजाब के एक मिनिस्टर ने उन्हें श्रद्धांजलि तक दे डाली। बता दें कि मुमताज ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने राजेश खन्ना, जीतेंद्र, शशि कपूर, फिरोज खान, संजय खान, धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2020 6:18 AM IST / Updated: May 23 2020, 10:07 AM IST
18
72 साल की एक्ट्रेस के निधन की खबर से सदमे में सभी, परिवारवालों ने बताई आखिर क्या है सच्चाई

70 और 80 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी के लिए मशहूर मुमताज को लेकर कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि उनका निधन हो गया है। कई लोगों ने मुमताज के निधन की खबर पर भरोसा भी कर लिया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना तक कर डाली। ऐसे में एक नेता अपने ट्वीट में लिखा है, मुमताज जी हमारे बीच नहीं रही! मैं इस बात से काफी दुखी हूं... उनके निधन से मैंने अपने करीबी दोस्त को हमेशा के लिए खो दिया है। हमारी आखिरी मुलाकात लंदन में हुई थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आप भले ही हमारे बीच नहीं हो लेकिन हम आपको हमेशा याद करेंगे।

28

इस अफवाह के बाद उनके परिवारवालों ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए बताया- 'वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और परिवार के साथ हैं। वो अपना ख्याल रखती हैं। फैंस इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे।' बता दें कि पिछले साल भी उनके मौत की खबर उड़ी थी। 

38

मुमताज ने 60 और 70 में रूमानी अंदाज और इमोशनल एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। उनको आखिरी बार 1990 में आई फिल्म 'आंधियां' में देखा गया था। इसके 11 साल बाद 2001 में पता चला कि मुमताज को ब्रेस्ट कैंसर है। उस वक्त मुमताज की उम्र 54 साल थी। डॉक्टर्स ने कीमोथेरेपी शुरू की, जिसके चलते उनके सारे बाल झड़ गए थे। 

48

बाल झड़ने की वजह से मुमताज को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था। इसका जिक्र उन्होंने 2006 में एक इंटरव्यू के दौरान भी किया था। मुमताज के मुताबिक- बाल झड़ने की वजह से मैं पूरी तरह गंजी हो गई थी। मुझे खराब ना लगे, इसके लिए मेरे पति विग लाए थे। हालांकि मुझे विग से नफरत थी और उसकी जगह मैं स्कार्फ बांध लेती थी।

58

एक वक्त था, जब मुमताज फिल्म इंडस्ट्री में अपने खूबसूरत चेहरे और स्लिम फिगर की वजह से पहचानी जाती थीं। लेकिन लंबे वक्त तक चले कैंसर के इलाज के दौरान दवाइयों के रिएक्शन की वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया था। यहां तक कि उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल होने लगा था। हालांकि अब मुमताज कैंसर से काफी हद तक उबर चुकी हैं।

68

मुमताज अब पति मयूर माधवानी के साथ लंदन में रहती हैं। उन्होंने 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की थी। मुमताज और मयूर की दो बेटियां हैं, जिनके नाम नताशा और तान्या हैं। नताशा ने एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन से 2005 में शादी की। वहीं तान्या ने 2015 में ब्वॉयफ्रेंड मार्को से लंदन में शादी की।

78

मुमताज ने खुद कथित तौर पर स्वीकार किया था कि वो शम्मी कपूर से प्यार करती थीं। इतना ही नहीं शम्मी कपूर भी उनसे प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। फिर मुमताज को उनकी आंटी ने बताया कि शम्मी पहले से ही शादीशुदा हैं और यह उनकी दूसरी शादी होगी तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया था।

88

मुमताज ने 1963 में आई फिल्म 'सेहरा' से करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक ही साल में चार और फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्हें पहचान 1969 में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ मिली। 1969 से 74 तक इन दोनों 'दो रास्ते', 'सच्चा झूठा', 'अपना देश', 'दुश्मन', 'बंधन' और 'रोटी' जैसी सफल फिल्में दी। 1990 में मुमताज दोबारा फिल्मों में आईं, पर इस बार उन्हें वो सफलता नहीं मिली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos