Published : Jun 13, 2020, 02:18 PM ISTUpdated : Jun 13, 2020, 02:21 PM IST
मुंबई। टीवी ऐक्ट्रेस आश्का गोराडिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करती हैं। हाल ही में आश्का ने पति ब्रेंट गोबल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद रोमांटिक अंदाज में पति की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। आश्का पति ब्रेंट के साथ किसी बीच किनारे हैं। एक फोटो में आश्का जहां पति के साथ नजरें मिला रही हैं तो वहीं ब्रेंट उन्हे बड़े ही प्यार से निहारते दिख रहे हैं।
पति की गोद को सबसे सुरक्षित जगह बताते हुए आश्का ने कैप्शन में लिखा, सेफ प्लेस। बता दें कि कुछ दिनों पहले लाइव सेशन के दौरान आश्का गोराडिया योगा करती नजर आई थीं, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
28
इस ट्रोलिंग पर कई टीवी एक्ट्रेस ने आश्का का सपोर्ट किया था। वैसे, ट्रोलिंग के दौरान आश्का के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, ऐसे में उन्होंने यह फोटो पोस्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
38
आश्का गोराडिया की योग करती तस्वीरों पर 16 साल के एक लड़के ने अश्लील कमेंट किया था। ये बात जब आश्का की दोस्त श्वेता साल्वे को हुई तो उन्होंने उस लड़के की हरकत को एक्सपोज कर दिया। श्वेता ने #IgnoreNoMore की पहल के साथ अश्लील हरकत करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है।
48
श्वेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 16 साल के लड़के ने मेरी फ्रेंड के इंस्टाग्राम लाइव पर बिना सोचे-समझे अश्लील कमेंट किया। जब मैंने रिपोर्ट करने की बात की तो माफी मांगने लगा। यह सब हम और नहीं सहेंगे। या तो बंद करो या फिर अंजाम के लिए तैयार रहो। क्योंकि अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।
58
आश्का गोराडिया ने दिसंबर, 2017 में विदेश ब्वॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबल के साथ अहमदाबाद में शादी की थी। आश्का और ब्रेंट ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है। बता दें कि आश्का तलाकशुदा हैं और ब्रेंट उनके दूसरे पति हैं।
68
आश्का गोराडिया तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2006 में रोहित बक्शी से शादी की थी। करीब 10 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। आश्का ने 2016 में ही ब्रेंट को डेट करना शुरू किया था और इसी साल (2016) दोनों ने सगाई भी की थी।
78
आश्का के हसबैंड ब्रेंट गोबल ने एक इंटरव्यू में बताया था, आश्का ही वो पर्सन है, जिसे वे अपनी लाइफ पार्टनर के तौर पर चाहते थे। हम दोनों में बहुत सी समानताएं हैं। वो बहुत ही ओपन माइंडेड है।
88
आश्का ने 'कुसुम' (2003), 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2004), 'कहीं तो होगा' (2006), 'विरुद्ध' (2007), 'मेरे अपने' (2007), 'सात फेरे' (2008), 'लागी तुझसे लगन' (2010) सहित अन्य सीरियल्स में काम किया है।