नम्रता फिल्म 'वास्तव' में नजर आईं। संजय दत्त के साथ इनकी केमेस्ट्री गजब की दिखीं। नम्रता की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी सादगी भी फैंस को खूब पसंद आई। इस फिल्म के बाद नम्रता ने कई हिट फिल्मों बॉक्स ऑफिस को दिए। जिसमें पुकार, हेराफेरी, अस्तित्व,कच्चे धागे, तेरा मेरा साथ रहे, हीरो हिन्दुस्तानी और एलओसी कारगिल शामिल हैं।