दोनों सितारों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और बॉलीवुड के सबसे अधिक मांग वाले जोड़ों में से एक थे। 'रफू चक्कर', 'दूसरा आदमी', 'कभी-कभी', 'अमर अकबर एंथोनी' जैसी फिल्मों में इस कपल ने पर्दे पर गजब की कैमिस्ट्री दिखाई। सबके चहेते कपल में ये शुमार हो गए।