अगर रितु नंदा नहीं होती तो Neetu Kapoor-Rishi Kapoor की नहीं हो पाती शादी, ऋषि की बहन ने रची थी सगाई की साजिश

Published : Jan 21, 2022, 10:46 PM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 10:50 PM IST

मुंबई. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फिल्मों के जरिए आज भी वो हमारे बीच मौजूद हैं। नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ उनकी प्रेम कहानी आज भी हमारे जहन में कैद हैं। आखिरी वक्त तक अपनी पत्नी के प्यार में डूबे ऋषि कपूर उनसे शादी नहीं कर पाते अगर उनकी बड़ी बहन रितु नंदा नहीं होती। पहली नजर में 14 साल की नीतू सिंह को दिल देने वाले ऋषि कपूर के अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो अपने माता-पिता से उनके बारे में बात कर पाते। लेकिन उनकी बहन की वजह से ऋषि कपूर ने 22 जनवरी 1980 को नीतू सिंह को सदा के लिए अपना बना लिया। आइए जानते हैं कि कैसे शुरू हुई इनकी लव लाइफ और कैसे हुई इनकी शादी....

PREV
110
अगर रितु नंदा नहीं होती तो Neetu Kapoor-Rishi Kapoor की नहीं हो पाती शादी, ऋषि की बहन ने रची थी सगाई की साजिश

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की पहली फिल्म 'जहरीला इंसान' थी। इस फिल्म में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के दोस्त बन गए। नीतू इस समय महज 14 साल की थीं। पहली ही नजर में ऋषि कपूर को नीतू सिंह से प्यार हो गया। एक टीवी रिएलिटी शो के दौरान ऋषि कपूर ने बताया था कि 1974 में 'जहरीला इंसान' की शूटिंग के दौरान मेरी गर्लफ्रेंड से लड़ाई हो गई थी। जिसकी वजह से मैं अपसेट था। तब नीतू सिंह ने उसे मानने के लिए मेरी मदद की। उन्होंने टेलीग्राम लिखने में मेरी सहायता की।

210

लेकिन वो नहीं मानी। वक्त के साथ मैं अपनी गर्लफ्रेंड को भूलने लगा था और फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं नीतू से प्यार करता हूं। वो मेरे लिए परफेक्ट हैं। मूवी की शूटिंग के बाद ऋषि कपूर दूसरे प्रोजेक्ट के सिलसिले में यूरोप चले गए। लेकिन वहां उनका मन नीतू के बिना नहीं लग रहा था। वो वहां से कई टेलीग्राम अदाकारा को भेजे। जब वो मूवी की शूटिंग करके इंडिया पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने नीतू के सामने अपने प्यार का इजहार किया। यहां से उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई। 

310

ऋषि कपूर ने एक टीवी रिएलिटी शो में अपनी लव स्टोरी की चर्चा करते हुए कहा था, '1974 में फिल्म 'जहरीला इंसान' की शूटिंग के दौरान मैं नीतू से मिला था और एक ही नजर में मुझे नीतू से प्यार हो गया। उसी दौरान मेरी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर मेरी बहस हो गई थी और मैं बहुत दुखी हो गया था। इसके बाद मैंने उसे मनाने की पूरी कोशिश की, तब नीतू ने उसे टेलीग्राम लिखने में मेरी मदद की थी।'

410

दोनों सितारों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और बॉलीवुड के सबसे अधिक मांग वाले जोड़ों में से एक थे। 'रफू चक्कर', 'दूसरा आदमी', 'कभी-कभी', 'अमर अकबर एंथोनी' जैसी फिल्मों में इस कपल ने पर्दे पर गजब की कैमिस्ट्री दिखाई। सबके चहेते कपल में ये शुमार हो गए। 

510

ऋषि कपूर अपनी जीवनी 'खुल्लम खुल्ला' में लिखते हैं कि अगर उनकी बड़ी बहन  रितु नहीं होती तो वो अपने प्यार को अगले पड़ाव पर नहीं ले जा पाते। एक्टर ने लिखा कि वो नीतू के बारे में वो अपने पिता राज कपूर और मां से बताने में हिचकिचाते थे। लेकिन राज कपूर अपने बेटे ऋषि के प्यार के बारे में जानते थे। उनकी बहन रितु को भी ये बात पता थी।

610

पूरी दुनिया को हमारे प्यार के बारे में पता था। लेकिन मैं अपने परिवार को इसके बारे में नहीं बता पा रहा था। उन्होंने किताब में लिखा कि मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं शादी के लिए तैयार हूं या नहीं। मैं 27 साल का था और अभी भी अपने माता-पिता के साथ चेंबूर में रह रहा था। 

710

ऋषि कपूर ने लिखा कि शादी के बाद मैं अपने करियर को लेकर भी आशंकित था। शादी करने के बाद क्या अभिनेता के रूप में मेरा करियर ज्यादा चल पाएगा। इसे लेकर मैं सोच में था। एक्टर ने आगे लिखा है कि मुझे अक्सर लगता है कि मैं नीतू से कभी शादी नहीं की होती या हमारी शादी बहुत बाद में होती अगर मेरी बहन रितु नहीं होती। 

810

ऋषि ने बताया कि रितु ने अपने परिवार की एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए मुझे दिल्ली बुलाया था। वहां पर उसने मेरी सगाई नीतू से कराने की साजिश रची थी। दिल्ली में ऋषि कपूर की सगाई नीतू से हो गई। जब वो वापस लौटे तो उनके उंगली पर एक अंगूठी थी।
 

910

ऋषि ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि रितु मेरे दोस्तों  गोगी (फिल्म निर्माता रमेश बहल) और रवि मल्होत्रा ​​​​(करण जौहर की 2012 की फिल्म अग्निपथ के युवा निर्देशक करण मल्होत्रा ​​के पिता) के साथ साजिश रच रही थी और योजना बना रही थी। 

1010

इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी लिखा कि दिलीप कुमार ने इसकी भविष्यवाणी एयरपोर्ट पर ही कर दी थी। वो अपनी किताब में लिखते हैं कि जब मैं मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी उड़ान का इंतजार कर रहा था तब वहां मुझे सायरा बानो और दिलीप कुमार मिले। उन्होंने मुझसे पूछा कि कहां जा रहे तो मैंने कहा कि एक सगाई में शामिल होने जा रहा हूं। तब दिलीप साहब ने मजाक में कहा कि मुझे बेवकूफ मत बनाओ क्या आप वहां अपनी सगाई करने जा रहे हैं। ये बात वाकई सच साबित हुई। 

और पढ़ें:

RRR RELEASE DATE: 'आरआरआर' की एक नहीं 2 रिलीज डेट आई सामने, कोरोना के चलते मेकर्स ने बनाया कुछ ऐसा प्लान

क्या सुनील शेट्टी के घर इस साल बजेगी शहनाई? Ahan Shetty और तानिया श्रॉफ के शादी से जुड़ी ये खबर आई सामने

SHARK TANK INDIA SHOW के 7 SHARKS कौन हैं, एंटरप्रेन्योर्स के आइडिया पसंद आने पर बना देते हैं उनकी लाइफ

Recommended Stories