Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

मुंबई. अपनी अलग एक्टिंग के लिए फेमस नाना पाटेकर (Nana patekar) 71 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगड़ जिले के मुरुद-जंजीरा में हुआ था। उन्होंने 1978 में आई फिल्म गमन से बॉलीवुड डेब्यू किया था। नाना को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 4 दशक से ज्यादा हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इस उम्र में भी वे फिल्मों में बिजी है। आपको बता दें कि नाना पाटेकर करीब 73 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। उनके पास फॉर्महाउस, कारें और अन्य प्रापॅर्टी भी शामिल है। इतना सबकुछ होने के बावजूद वे बेहद सिंपल तरीके से रहते हैं। नाना को उनकी सादगीभरी जिंदगी के लिए भी जाना जाता है। नीचे पढ़े नाना पाटेकर की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 5:44 AM IST
19
Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

नाना पाटेकर का कहना है कि वे फिल्‍मों में शौक से नहीं आए बल्कि जरूरत ने उन्‍हें एक्‍टर बनाया था। यही वजह है कि वे आज भी बेहद साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं। बता दें कि नाना पाटेकर अप्‍लाइड आर्ट में पोस्‍ट ग्रैजुएट हैं।

29

नाना पाटेकर के पास पुणे के नजदीक खड़कवासला में 25 एकड़ में फैला बेहतरीन फॉर्महाउस है। शहर की भीड़भाड़ से दूर नाना को जब भी आराम करना होता है तो वो यहीं जाते हैं। डायरेक्टर संगीत सिवान की 2008 में आई फिल्म एक : द पावर ऑफ वन की शूटिंग भी नाना के इसी फॉर्महाउस में हुई थी।

39

बता दें कि नाना अपने इस फॉर्महाउस के आसपास धान, गेहूं और चना की खेती भी करते हैं। उनके इस फॉर्महाउस में 7 कमरों के अलावा एक बड़ा सा हॉल भी है। इसमें नाना की पसंद के हिसाब से सिंपल वुडन फर्नीचर और टेराकोटा फ्लोर है। नाना के इस फॉर्महाउस की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।

49

नाना ने फॉर्म हाउस के हर एक कमरे को अपनी बेसिक स्टाइल और जरूरत के मुताबिक सजाया है। इसके अलावा घर के आसपास कई तरह के पौधे भी लगाए गए हैं। फार्महाउस में बड़ी संख्‍या में गाय-भैंसे भी पाली हुई हैं।

59

नाना पाटेकर के पास मुंबई के अंधेरी में एक फ्लैट है। वो यहां 750 स्क्वेयर फीट के 1 BHK फ्लैट में रहते हैं। ये फ्लैट उन्होंने 90 के दशक में महज 1.10 लाख में खरीदा था। हालांकि आज इस फ्लैट की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए मानी जाती है।

69

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें नाना पाटेकर के पास 81 लाख रुपए कीमत की ऑडी Q7 कार है। इसके अलावा उनके पास एक 10 लाख की महिन्द्रा स्कॉर्पियो और 1.5 लाख की कीमत की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी है।

79

नाना बेहतरीन स्केच आर्टिस्‍ट हैं और बड़े-बड़े केसेज में उन्‍होंने मुंबई पुलिस की मदद अपनी कला के माध्‍यम से की है। फिल्‍मों में आने से पहले कभी सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग पेंट किया करते थे। 

89

वैसे, नाना पाटेकर के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी पत्नी और बेटे के बारे में कम ही लोगों को मालूम है। शादीशुदा होते हुए भी नाना पाटेकर पत्नी नीलकांति से अलग रहते हैं। यहां तक कि उन्होंने पत्नी को तलाक भी नहीं दिया है। 

99

नाना ने स्कूली दिनों में थिएटर करना शुरू किया था और इसके बाद एप्लाइड आर्ट कॉलेज के बाद एक एड एजेंसी ज्वाइन की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं स्मिता पाटिल की वजह से फिल्मों में आया था। वे मुझे पुणे के दिनों से जानती थीं। मैंने उन्हें मना किया था लेकिन वे मुझे रवि चोपड़ा के पास ले गई थीं। इस फिल्म का नाम आज की आवाज था, जिसमें मेरा नेगेटिव रेपिस्ट का किरदार था।

 

ये भी पढ़ें
New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत

नए साल में इन Web Series के दूसरे सीजन का रहेगा बोलबाला, Panchayat से Asur तक में देखने मिलेगा ट्विस्ट

Vidya Balan Birthday Special: विद्या बालन सिंगर एनरिक इग्लेसियस की हैं दीवानी, कंसर्ट में बदल गई थी किस्मत

New Year 2022: नए साल के जश्न में डूबी Ankita Lokhande, पति के साथ डांस करते हुए फैंस को दी धमाकेदार बधाई

कभी इस शख्स के प्यार में पागल थीं Preity Zinta, 5 साल बाद यूं बिगड़ा रिश्ता कि ब्रेकअप पर हुआ खत्म

सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos