तो ऐसा दिखता है Kareena Kapoor का छोटा बेटा, नाना रणधीर कपूर ने गलती से लीक कर दी नाती की Photo

Published : Apr 06, 2021, 10:50 AM ISTUpdated : Apr 06, 2021, 01:24 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor ) ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने अपने लाडले की फोटो किसी के साथ शेयर नहीं की। हालांकि, करीना ने महिला दिवस पर छोटे बेटे के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी लेकिन इसमें उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना अपने बेटे के का चेहरा उसके 3 महीने का होने के बाद दिखाना चाहती थी। लेकिन उनकी प्लानिंग फेल हो गई। दरअसल, उनके पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने गलती से अपने इंस्टाग्राम पर अपने नाती की फोटो शेयर कर दी। हालांकि, उन्होंने इसे तुरंत डिलीट भी कर दिया लेकिन फोटो तो लीक हो ही गई और सभी ने तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के छोटे भाई का चेहरा देख लिया। 

PREV
19
तो ऐसा दिखता है Kareena Kapoor का छोटा बेटा, नाना रणधीर कपूर ने गलती से लीक कर दी नाती की Photo

दरअसल रणधीर कपूर ने अपने ग्रैंडसन की दो फोटो का एक कोलॉज इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने गलती से ये फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। क्योंकि उन्होंने कुछ ही मिनटों में उसको अपने इंस्टाग्राम से डिलीट भी कर दिया था, लेकिन फैंस भी कम चालाक नहीं हैं उन्होंने भी फोटो को डिलीट होने से पहले ही स्क्रीनशॉट ले लिया था। अब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

29

बता दें कि करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। करीना की डिलीवरी ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई थी। करीना और सैफ के बड़े बेटे का नाम तैमूर है। तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था। 

39

खबरों की मानें तो करीना और सैफ अली खान इस बार अपने बेटे को फैन्स के साथ खास अंदाज में रूबरू कराएंगे। कोरोना काल में कपल अपने न्यूली बेबी को लेकर काफी सतर्क हैं और दूसरे बेटे के वर्चुअल इंट्रोडक्शन की तैयारी में हैं।

49

आपको बता दें कि करीना ने जहां डिलीवरी के 2 दिन पहले तक शूट किया था वहीं बेटा होने के महीनेभर बाद ही वे काम पर लौट आई। हाल ही में उनकी कुछ फोटो सामने आई थी जिसमें वे शूटिंग के लिए जाती नजर आई थी। 

59

करीना-सैफ ने अभी तक अपने दूसरे बेटे का नाम भी रिवील नहीं किया है। खबरों की मानें तो उन्होंने नाम तो रख लिया लेकिन वे इसे फैन्स के साथ शेयर करने के लिए सही मौके का इंतजार कर रही है।

69

आपको बता दें कि तैमूर के नाम के पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद करीना और सैफ को काफी नेगेटिविटी का सामना पड़ा था। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि लोग उनके बेटे के नाम को इतना पर्सनली क्यों ले रहे हैं। साथ ही कहा था कि इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। और यहीं वजह है कि उन्होंने अभी तक छोटे बेटे का नाम नहीं बताया है। 

79

रिपोर्ट्स की मानें तो अपने छोटे भाई को लेकर तैमूर अली खान काफी प्रोटेक्टिव हैं। वह अपने छोटे भाई के पास ही बैठे रहते हैं और उसको देखकर काफी खुश होते है। इतना ही नहीं वे अपने छोटे का पूरा ख्याल भी रख रहे हैं।

89

करीना और सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बेबो जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में हैं। वहीं उनके पति सैफ फिल्म भूत-पुलिस में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस हैं।

99

बता दें कि सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 में शादी की थी। 20 दिसंबर, 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ। 12 अगस्त, 2020 को सारा अली खान के 25वें जन्मदिन पर सैफ-करीना ने ऐलान किया था कि वे दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। 21 फरवरी को बेटे के जन्म के बाद सैफ ने मीडिया को भेजे अपने स्टेटमेंट में कहा- हमारे यहां बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद हैं। शुभचिंतकों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।

Recommended Stories