PM MODI BIRTHDAY: कभी सलमान संग उड़ाई पतंग तो शाहरुख-आमिर संग ली सेल्फी, PHOTOS में देखें बॉन्डिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 72 साल के हो गए है। उनकी जन्म 1950 को गुजरात के महेसाणा जिले के वडनगर में हुआ। गुजरात के सीएम बनने के दौरान उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई और वे देश के 14वें प्रधानमंत्री बन गए। आपको बता दें कि देश-दुनिया मोदी काफी फेमस है तो बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी उनकी बॉन्डिंग कम नहीं है। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), करन जौहर (Karan Johar), कंगना रनोट (Kangana Ranaut) सहित कई स्टार्स के साथ वे खास बॉन्डिंग शेयर करते है। नीचे देखें सलमान खान के साथ पतंग उड़ाते तो शाहरुख-आमिर के सेल्फी क्लिक करवाते सहित अन्य सेलेब्स के साथ फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2022 3:34 AM IST / Updated: Sep 17 2022, 09:46 AM IST
110
PM MODI BIRTHDAY: कभी सलमान संग उड़ाई पतंग तो शाहरुख-आमिर संग ली सेल्फी, PHOTOS में देखें बॉन्डिंग

आपको बता दें कि 2014 में मकर संक्राति के मौके पर सलमान खान, मोदी के साथ पतंग उड़ाने पहुंचे थे। दोनों की पतंग उड़ाते फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और लोगों ने जमकर तारीफ भी की थी। वहीं, शाहरख-आमिर के साथ मोदी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते है।
 

210

नरेंद्र मोदी की बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ खास बॉन्डिंग है। एक बार अक्षय ने पीएम का इंटरव्यू भी लिया था। वहीं, कुछ साल पहले अक्षय ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें मोदी उनके बेटे आरव का कान खिंचते नजर आए थे। 

310

पीएम मोदी ने मिलने बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर जाते रहते है। मोदी भी सबके साथ एन्जॉय करते और सेल्फी क्लिक करवाते है। फोटो में देखे रकुल प्रीत सिंह, जैकलीना फर्नांडिज, एकता कपूर साथ सेल्फी क्लिक करवाते मोदी।

410

इस फोटो में देखा जा सकता है कि जब मोदी ने परिणीति चोपड़ा से हाथ मिलने के आगे बढ़ाया तो एक्ट्रेस का चेहरा देखने लायक था। इस मौके पर रोहित शेट्टी और बादशाह भी मौजूद थे। 

510

इस फोटो में पीएम मोदी सलमान खान से गुफ्तगू करते हुए, वहीं दूसरी फोटो माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे है।

610

कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके है। फोटो में दोनों के बीच खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है। वहीं,  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी इस मौके पर नजर आ रहे है।

710

कुछ साल पहले बॉलीवुड सेलेब्स का एक डेलीकेट पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा था। इस दौरान रणवीर सिंह ने सबके साथ मोदी की सेल्फी क्लिक की थी। 
 

810

इस फोटो में देखें रणवीर सिंह, वरुण धवन, करन जौहर, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी, एकता कपूर, आयुष्मान खुराना के साथ मोदी काफी खुश नजर आ रहे है।

910

पीएम मोदी बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की शादी के रिसेप्शन में भी पहुंचे थे। दिल्ली में हुए इस रिसेप्शन में मोदी की पीसी के पति निक जोनास के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी। वहीं, दूसरी फोटो में वह करन जौहर के साथ नजर आ रहे है।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos