रिपोर्ट्स की मानें तो 16 दिसंबर को रिलीज हो रही अवतार द वे ऑफ वॉटर का बजट 1900 करोड़ रुपए है। अवतार के सीक्वल के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी विन डीजल, क्लिफ कर्टिस लीजड, केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, केएडी फाल्को नजर आएंगे।