नसीरुद्दीन ने अपने करियर में जिन प्रमुख फिल्मों में काम किया, उनमें 'हम पांच' (1980), 'उमराव जान' (1981), 'बाजार' (1981), 'कर्मा' (1986), 'हीरो हीरालाल' (1988), 'त्रिदेव' (1989), 'विश्वात्मा' (1991), 'मोहरा' (1994), 'सरफरोश' (1999), 'इकबाल' (2005), 'अ वेडनेसडे' (2008), 'इश्किया' (2010), 'डेढ़ इश्किया' (2014), 'बेगम जान' (2017) और 'द ताशकंद फाइल्स' (2019) प्रमुख हैं।