9 भाई बहनों में सबसे बड़े हैं नवाजुद्दीन, पहली पत्नी को तलाक देकर इनसे की थी दूसरी शादी
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की छोटी बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का शनिवार को निधन हो गया है। सायमा ने पुणे के एक अस्पताल में सुबह 3 बजे अंतिम सांस ली। 26 साल की सायमा 9 भाई-बहनों में से एक थीं। उनकी फैमिली में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। नवाज ने 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' में छोटा सा रोल किया था। इसके बाद उन्होंने ब्लैक फ्राइडे, पीपली लाइव और पान सिंह तोमर जैसी फिल्में भी कीं। हालांकि उन्हें पहचान 2012 में आई 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली।
Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 2:10 PM IST / Updated: Dec 08 2019, 01:47 PM IST
ऐसी है नवाज की फैमिली : नवाज की फैमिली में पत्नी अंजलि उर्फ आलिया के अलावा दो बच्चे भी हैं। उनकी बेटी का नाम शोरा और बेटे का यानी है। बता दें कि बेटे का जन्म नवाज के 41वें बर्थडे पर 2015 में जबलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ था। नवाज ने अपनी बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' में अपनी दोनों शादियों का जिक्र किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे अंजलि जिसे वे बेहद प्यार करते थे, उनकी दूसरी पत्नी बनीं।
शादी से पहले होता था मेरा और अंजलि का झगड़ा : नवाज के मुताबिक, "मैं और अंजलि साथ रहते थे। एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन यह रिश्ता उतार-चढ़ाव भरा था। उसका प्यार गहरा था, लेकिन गुस्सा तेज था। कुछ दिन के गैप से हमारा अक्सर झगड़ा होता था और वह बैग पैक कर लोखंडवाला में अपनी दोस्त के पास रहने चली जाती थी।
शीबा से हुई थी नवाज की पहली शादी : नवाज ने किताब में लिखा है, "इसी बीच, अम्मी ने नैनीताल के पास स्थित हल्द्वानी से एक खूबसूरत लड़की शीबा मेरे लिए देख रखी थी। 'पतंग' की शूटिंग से कुछ महीने पहले मैंने शादी कर ली। हल्द्वानी और उसके आसपास शीबा की ज्यादातर फैमिली सेटल्ड थी। शीबा बहुत अच्छी लड़की थी। उसका दिल बिल्कुल सोने की तरह था। लेकिन उसका भाई घुसपैठिया जैसा था। वह लगातार हमारी शादी में दखलंदाजी करता था। जब मैं तलाक सेटल करने के लिए कोर्ट जा रहा था तो अम्मी ने सलाह दी कि अगर थोड़ा सा भी प्यार दोनों के बीच हो तो सुलह कर लेना।
और अंजलि जैनब से आलिया बन गई : नवाज के मुताबिक, शीबा से तलाक के बाद मैंने अंजलि से दोबारा मुलाकात शुरू की। हम साथ रहने लगे। इस बार वह इस कदर उत्साहित होकर लौटी थी, जैसे यह घर उसका ही था। उसकी मौजूदगी ने मुझे सहारा दिया। इस बार उसने शादी की डिमांड की। लेकिन मुझे डर लग रहा था कि शादी के बाद अगर वह गुस्से में घर छोड़कर चली गई तो क्या होगा? उसने मुझे विश्वास दिलाया कि वह ऐसा नहीं करेगी। शादी हुई और उस वक्त मौलवी ने अंजलि का नाम जैनब रखा। इसके करीब तीन साल बाद अंजलि ने अपना नाम जैनब से आलिया कर लिया।
इन प्रमुख फिल्मों में काम कर चुके नवाज : नवाजुद्दीन ने 1999 में सरफरोश फिल्म से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे गैंग्स ऑफ वासेपुर' (2014), 'द लंचबॉक्स' (2013) बदलापुर (2014), 'बजरंगी भाईजान' (2015), फ्रीकी अली (2016), मॉम (2017), मंटो (2018) और मोतीचूर-चकनाचूर (2019) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।