नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले-वो बदनाम करने का अभियान चला रही है

Published : Jun 27, 2020, 07:20 AM ISTUpdated : Jun 27, 2020, 07:21 AM IST

मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के रिश्ते में बीते काफी दिनों से अनबन चल रही है। दोनों के अनबन की खबरें भी मीडिया में आती रही हैं। नवाजुद्दीन को उनकी पत्नी ने मई में तलाक का कानूनी नोटिस तक भिजवा दिया था। ये नोटिस उन्होंने लॉकडाउन की वजह से एक्टर को व्हाटसअप पर भेजा था। वहीं, आलिया ने अपना नाम बदलकर अंजली किशोर पांडे रख लिया। पत्नी के आरोपों पर नवाज ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है और एक्टर ने उन्हें धोखाधड़ी और मानहानि का नोटिस भेजा है।   

PREV
15
नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले-वो बदनाम करने का अभियान चला रही है

नवाजुद्दीन ने पत्नी को जो नोटिस भिजवाया है उसमें कहा गया है कि एक्टर ने कानूनी तौर पर आलिया को dissolution of marriage के लिए 15 दिनों के निर्धारित समय में 19 मई को ही जवाब दिया था। 
 

25

जबकि, आलिया का कहना है कि उन्हें नवाजुद्दीन से कोई जवाब नहीं मिला है। हाल ही में आलिया में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन ने उन्हें मासिक भत्ता देना बंद कर दिया और वह अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने में असमर्थ थीं।

35

बच्चों के देखभाल और फीस का भुगतान न करने के बयानों का जवाब देते हुए नोटिस में कहा गया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बच्चों के खर्च, उनकी पढ़ाई का पैसा देते हैं।

45

इएमआई का भुगतान अभी भी मेरा क्लाइंट कर रहा है। नवाजुद्दीन के वकील अदनान शेख ने कहा है कि तलाक के नोटिस का जवाब दिया गया था, लेकिन वह बदनाम करने के लिए अभियान चला रही हैं।
 

55

नवाजुद्दीन सद्दीकी ने नोटिस के जरिए कहा है कि आलिया को उनके खिलाफ कोई भी अपमानजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्हें एक लिखित स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए और अपने बयान वापस लेने चाहिए। आलिया की तरफ से लिखित स्पष्टीकरण के आधार पर नवाजुद्दीन की टीम अगला कानूनी कदम उठाएगी।

Recommended Stories