मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नीलम (Neelam) 52 साल की हो गई हैं। 9 नवंबर, 1968 को हांगकांग में जन्मी नीलम फिल्मों के साथ ही अपने लव अफेयर्स की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहीं। नीलम ने 1986 में आई फिल्म लव 86 (Love 86) में गोविंदा (Govinda) के साथ काम किया। कहा जाता है कि फिल्मों में साथ काम करते-करते गोविंदा को नीलम से प्यार हो गया और वो नीलम से शादी करना चाहते थे। हालांकि, गोविंदा की मां चाहती थीं कि वे डायरेक्टर आनंद सिंह की साली सुनीता (वर्तमान में गोविंदा की वाइफ हैं) से शादी करें। चूंकि गोविंदा कभी मां की बात नहीं टालते थे, इसलिए उन्होंने नीलम को छोड़ सुनीता से शादी कर ली। वैसे, आपको बता दें कि गोविंदा ने जब पहली बार नीलम को देखा तो वे अपने होश खो बैठे और उन्हें पहली ही नजर में प्यार हो गया था। उन्होंने नीलम से शादी करने एक चौंकने वाले कदम तक उठा लिया था। नीचे पढ़े नीलम और गोविंदा की लव स्टोरी और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से...
प्रोड्यूसर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में गोविंदा ने नीलम को पहली बार देखा था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- उस वक्त नीलम ने व्हाइट कलर की शॉर्ट्स पहन रखी थीं। उनके लंबे बाल देखकर ऐसा लगा जैसे वो कोई परी हों। मैं सेट पर उन्हें जोक्स सुनाकर खूब हंसाता था। हम मिलने लगे और धीरे-धीरे मैं नीलम को पसंद करने लगा।
27
गोविंदा, नीलम से बेइंतहा प्यार करते थे, लेकिन नीलम की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं था। हालांकि, गोविंदा ने भी कभी नीलम के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। बावजूद इसके वे उन्हें चाहते थे, उन्हें ही अपने लिए परफेक्ट मानते थे।
37
खबरों की मानें तो गोविंदा को जब नीलम से प्यार हुआ तो वो सुनीता को डेट कर रहे थे और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन, नीलम से नजदीकियां बढ़ने के बाद गोविंदा ने सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी।
47
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा ने कभी भी नीलम से अपने प्यार की इजहार नहीं किया था। इतना ही नहीं नीलम को तो इस बात की खबर तक नहीं थी गोविंदा उन्हें प्यार करते हैं।
57
गोविंदा और नीलम ने फिल्म 'लव 86' (1986), 'खुदगर्ज' (1987), 'सिंदूर' (1987), 'हत्या' (1988), 'घराना' (1989), 'दोस्त गरीबों का' (1989), 'दो कैदी' (1989), 'फर्ज की जंग' (1989), 'बिल्लू बादशाह' (1989), 'ताकतवर' (1989), 'जोरदार' (1996) में साथ काम किया।
67
नीलम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की। पहली शादी उन्होंने 2000 में ऋषि सेठिया से की थी लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्टर समीर सोनी 2011 में शादी की। कपल ने एक बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम अहाना है।
77
नीलम अब फिल्मों से दूर है लेकिन वे ज्वैलरी डिजाइन का बिजनेस करती है। उन्होंने अगस्त 2011 में मुंबई में नीलम कोठारी फाइन ज्वैल्स के नाम से एक स्टोर खोला था।