- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पत्नी के Karwa Chauth ने बचाई Jeetendra की जान, व्रत के चलते मिस हुई फ्लाइट आंखों के सामने हो गई थी क्रैश
पत्नी के Karwa Chauth ने बचाई Jeetendra की जान, व्रत के चलते मिस हुई फ्लाइट आंखों के सामने हो गई थी क्रैश
- FB
- TW
- Linkdin
जितेन्द्र हाल ही में अपनी बेटी एकता कपूर (Ekta kapoor) के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। इस दौरान जितेंद्र ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। इसी दौरान उन्होंने उस करवा चौथ का जिक्र भी किया, जिसने उनकी जान बचाई थी।
जितेंद्र ने बताया कि ये वाकया आज से 45 साल पहले 1976 का है, जब इंडियन एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी। एक्टर के मुताबिक, उस दिन उन्हें डी रामनायडु के डायरेक्शन में बनने वाली एक फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई जाना था।
जितेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी शोभा ने उस दिन उनकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। इसी वजह से वो नहीं चाहती थीं कि मैं चेन्नई जाऊं। लेकिन मेरा वहां जाना बेहद जरूरी था। इसलिए शोभा को किसी तरह मनाने के बाद मैं शाम को एयरपोर्ट के लिए निकल गया।
जितेन्द्र के मुताबिक, फ्लाइट शाम 7 बजे थी, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर मालूम चला कि फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट हो गई थी। इसके बाद मैंने शोभा को कॉल किया और पूछा कि पूजा हो गई क्या तो उसने कहा कि अभी चांद नहीं निकला है। फिर मैंने कहा चलो मैं घर आ रहा हूं और तुम्हारे साथ पूजा कर लूंगा।
जितेंद्र ने बताया कि उसके बाद वो अपने पाली हिल वाले घर लौट आए। उनके घर से एयरपोर्ट का नजारा साफ दिखता था। जितेन्द्र ने आगे कहा- मैं अपने घर की बालकनी में खड़ा और तभी अचानक देखता हूं कि उड़ता हुआ कोई आग का गोला जा रहा है। बाद में पता चला कि वह चेन्नई जाने वाली फ्लाइट थी, जो क्रैश हो गई।
कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश की खबर सामने आ गई। इसके बाद तो मेरे जानने वाले और रिश्तेदार फोन करके मेरा हाल चाल पूछने लगे। कुछ लोगों को ये भी लगा कि इस हादसे में शायद उन्होंने अपना पसंदीदा स्टार भी खो दिया है। लेकिन मुझे शोभा के करवा चौथ की ताकत ने बचा लिया।
बता दें कि शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तभी जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था। हालांकि उस वक्त जितेंद्र बॉलीवुड स्टार नहीं थे। जितेंद्र जब बॉलीवुड में किस्मत आजमा रहे थे उसी वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में कम कर रही थीं। जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और वो चाह कर भी जितेन्द्र से नहीं मिल पाती थीं।
7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर की एक बिजनेस फैमिली में जन्मे जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। उन्होंने 1974 में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शोभा कपूर से शादी की। दोनों के दो बच्चे एकता और तुषार कपूर हैं। करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके जितेंद्र को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक फिल्ममेकर वी. शांताराम ने 1964 में आई फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’में दिया था।
ये भी पढ़ें -
Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां