- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पत्नी के Karwa Chauth ने बचाई Jeetendra की जान, व्रत के चलते मिस हुई फ्लाइट आंखों के सामने हो गई थी क्रैश
पत्नी के Karwa Chauth ने बचाई Jeetendra की जान, व्रत के चलते मिस हुई फ्लाइट आंखों के सामने हो गई थी क्रैश
मुंबई। बॉलीवुड में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर एक्टर जितेन्द्र (Jitendra) हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे। इस दौरान जितेन्द्र ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले। बातों-बातों में जितेन्द्र ने बताया कि कैसे करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत की वजह से वो मरते-मरते बचे थे। जितेन्द्र के मुताबिक, उनकी पत्नी शोभा (Shobha Kapoor) ने करवा चौथ का उपवास रखा था, जिसके चलते चेन्नई जाने वाली उनकी फ्लाइट मिस हो गई थी। बाद में यह फ्लाइट क्रैश हो गई थी और सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गए थे। आखिर क्या था वो वाकया..

जितेन्द्र हाल ही में अपनी बेटी एकता कपूर (Ekta kapoor) के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। इस दौरान जितेंद्र ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। इसी दौरान उन्होंने उस करवा चौथ का जिक्र भी किया, जिसने उनकी जान बचाई थी।
जितेंद्र ने बताया कि ये वाकया आज से 45 साल पहले 1976 का है, जब इंडियन एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी। एक्टर के मुताबिक, उस दिन उन्हें डी रामनायडु के डायरेक्शन में बनने वाली एक फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई जाना था।
जितेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी शोभा ने उस दिन उनकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। इसी वजह से वो नहीं चाहती थीं कि मैं चेन्नई जाऊं। लेकिन मेरा वहां जाना बेहद जरूरी था। इसलिए शोभा को किसी तरह मनाने के बाद मैं शाम को एयरपोर्ट के लिए निकल गया।
जितेन्द्र के मुताबिक, फ्लाइट शाम 7 बजे थी, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर मालूम चला कि फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट हो गई थी। इसके बाद मैंने शोभा को कॉल किया और पूछा कि पूजा हो गई क्या तो उसने कहा कि अभी चांद नहीं निकला है। फिर मैंने कहा चलो मैं घर आ रहा हूं और तुम्हारे साथ पूजा कर लूंगा।
जितेंद्र ने बताया कि उसके बाद वो अपने पाली हिल वाले घर लौट आए। उनके घर से एयरपोर्ट का नजारा साफ दिखता था। जितेन्द्र ने आगे कहा- मैं अपने घर की बालकनी में खड़ा और तभी अचानक देखता हूं कि उड़ता हुआ कोई आग का गोला जा रहा है। बाद में पता चला कि वह चेन्नई जाने वाली फ्लाइट थी, जो क्रैश हो गई।
कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश की खबर सामने आ गई। इसके बाद तो मेरे जानने वाले और रिश्तेदार फोन करके मेरा हाल चाल पूछने लगे। कुछ लोगों को ये भी लगा कि इस हादसे में शायद उन्होंने अपना पसंदीदा स्टार भी खो दिया है। लेकिन मुझे शोभा के करवा चौथ की ताकत ने बचा लिया।
बता दें कि शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तभी जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था। हालांकि उस वक्त जितेंद्र बॉलीवुड स्टार नहीं थे। जितेंद्र जब बॉलीवुड में किस्मत आजमा रहे थे उसी वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में कम कर रही थीं। जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और वो चाह कर भी जितेन्द्र से नहीं मिल पाती थीं।
7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर की एक बिजनेस फैमिली में जन्मे जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। उन्होंने 1974 में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शोभा कपूर से शादी की। दोनों के दो बच्चे एकता और तुषार कपूर हैं। करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके जितेंद्र को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक फिल्ममेकर वी. शांताराम ने 1964 में आई फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’में दिया था।
ये भी पढ़ें -
Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।