कहा जाता है राज कपूर, नरगिस को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे। राज कपूर, नरगिस से बहुत प्यार करते थे लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे थे बावजूद इसके राज कपूर, नरगिस से कई बार कह चुके थे कि वो उनसे शादी करेंगे। 9 साल लंबे रिश्ते के बाद नरगिस को इस बात अहसास हुआ कि राज उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे। इसके बाद नरगिस ने उनके साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिए।