नेहा कक्कड़ को बर्थडे पर पति रोहनप्रीत से मिले लाखों के गिफ्ट, देखें सेलिब्रेशन की Inside Photos

मुंबई. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) 33 साल की हो गई है। उन्होंने अपना जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया। नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने पत्नी के लिए एक छोटी सी पार्टी का इंतजाम किया था, जिसमें घरवाले ही शामिल हुए थे। बर्थडे सेलिब्रेशन में नेहा ने काले की ड्रेस पहन रखी थी। लाल लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। सिम्पल लुक में भी नेहा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। इस पार्टी की ढेर सारी फोटोज नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में नेहा बेहद खुश नजर आ रही है। बर्थडे पर नेहा को पति से लाखों के गिफ्ट मिले। देखिए बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो...

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 8:07 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 03:44 PM IST
19
नेहा कक्कड़ को बर्थडे पर पति रोहनप्रीत से मिले लाखों के गिफ्ट, देखें सेलिब्रेशन की Inside Photos

बता दें कि शादी के बाद नेहा का यह पहले बर्थडे था। इसी वजह से नेहा के पति रोहनप्रीत सेलिब्रेशन के दौरान काफी एक्साइटेड नजर आए। बर्थडे पर सुबह-सुबह ही नेहा को रोहनप्रीत ने ऐसा गिफ्ट दे दिया, जिससे वह हैरान रह गईं। उन्होंने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया कि गिफ्ट में क्या मिला है।

29

नेहा कक्कड़ ने बताया कि उन्हें रोहनप्रीत सिंह ने एक गिफ्ट हैंपर दिया, जिसमें ढेर सारी गुडीज थे। रोहनप्रीत ने नेहा को बर्थडे पर लव लेटर भी दिया। ऐसा स्पेशल गिफ्ट पाकर नेहा झूम उठीं और बोलीं- ओह बेबी, तुम सबसे ज्यादा क्यूट हो। आई लव यू। 
 

39

नेहा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे प्रिंस चार्मिंग रोहनप्रीत सिंह से शादी के बाद मेरा पहला जन्मदिन। मैं बता नहीं सकती कि रोहन ने मुझे क्या दिया है। उन्होंने मुझे जिंदगी दी, ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा बर्थडे था, शुक्रिया भगवान। 

49

उन्होंने आगे लिखा- मैं बस इतना बताना चाहती हूं हर किसी को रिप्लाई कर पाना मेरे लिए नामुमकिन है और मेरी टीम सबका रिप्लाई करें तो ये चीटिंग होगी। मैंने अपना फोन भी बंद कर दिया था लेकिन मैंने आपके पोस्ट देखे हैं मैसेज देखे हैं...आपने जितना प्यार मुझपर बरसाया है उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। शुक्रिया बहुत छोटा शब्द है फिर भी मैं हर एक का शुक्रिया अदा करती हूं। आप सबको खूब सारा प्यार।

59

वहीं, पत्नी के साथ रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर रोहनप्रीत ने लिखा था- मेरे साथ तुम्हारा पहला बर्थडे। काश मैं तुम्हें और भी बहुत कुछ दे पाता। कोई नहीं। हैपी बर्थडे मेरी लाइफ, मेरी क्वीन नेहा कक्कड़। आज तुम्हारा जन्मदिन है, मुझे कहना है कि जितनी केयर मैंने आपकी अब तक की है, आने वाले हर दिन, मैं इसे ज्यादा केयर करूंगा।

69

उन्होंने आगे लिखा था- आप मुझे हर तरीके से प्यारे लगते हो। मैं प्रॉमिस करता हूं मैं भी आपको हर खुशी दूंगा, मैं आपका पति होने में काफी गर्व महसूस करता हूं। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपसे जिंदगी के हर मिनट बेहद प्यार करूंगा। हैप्पी बर्थडे माय लव।

79

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी। दोनों की मुलाकात शादी से चंद महीने पहले नेहू दा व्याह.. म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान हुई थी।

89

पति से मिले ढेर सारे गिफ्ट देखकर नेहा बेहद एक्साइटेड नजर आई।  उन्होंने गिफ्ट्स की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

99

नेहा के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके पापा-मम्मी खासतौर पर शामिल हुए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos