46 की उम्र में भी 26 की हीरोइन से कहीं ज्यादा फिट हैं शिल्पा शेट्टी, हफ्ते के 6 दिन ऐसा होता है फिटनेस रुटीन

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 46 साल की हो गई हैं। 8 जून, 1975 को मेंगलुरु में जन्मी शिल्पा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शामिल हैं। न सिर्फ अपने शुरुआती दिनों में बल्कि शादी और दो बच्चों की मां बनने के बाद भी शिल्पा एकदम स्लिम-ट्रिम हैं। शिल्पा शेट्टी ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिटनेस के लिए अपनी पावर योगा डीवीडी लॉन्च की थी। 45 की उम्र में भी शिल्पा किसी 25 साल की हीरोइन से ज्यादा फिट नजर आती हैं। शिल्पा के मुताबिक, तन और मन को फिट रखने के लिए योगा सबसे कारगर तरीका है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आखिर खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं शिल्पा और कैसा है उनका डेली रुटीन...

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 6:32 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 01:58 PM IST

111
46 की उम्र में भी 26 की हीरोइन से कहीं ज्यादा फिट हैं शिल्पा शेट्टी, हफ्ते के 6 दिन ऐसा होता है फिटनेस रुटीन

खुद को मेंटेन रखने के लिए शिल्पा हर तरह की एक्सरसाइज करती हैं। इसमें कार्डियो वर्कआउट से लेकर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और योगा भी शामिल है। वे सप्ताह में सिर्फ पांच दिन वर्कआउट करती हैं। इनमें से दो दिन योग, दो दिन स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और एक दिन कार्डियो के लिए रिजर्व रहता है।

211

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को उन्होंने दो भागों में बांटा हुआ है। एक अपर बॉडी वर्कआउट और दूसरा लोअर बॉडी वर्कआउट। स्ट्रेंथ ट्रेनिग के दौरान मांसपेशियों (मसल्स) को मजबूत करने और टोन के लिए वो हलके की बजाय भारी वजन उठाना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, तनाव कम करने के लिए वो योगा के बाद 10 मिनट का मेडिटेशन भी करती हैं।

311

शिल्पा शेट्टी प्रतिदिन 1800 कैलोरी एनर्जी लेती हैं। उनके दिन की शुरुआत आंवला और एलोवेरा जूस से होती है। साथ में वो लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला कार्बोहाइड्रेट लेना नहीं भूलतीं। खाना पकाने में वो ऑलिव ऑइल का इस्तेमाल करती हैं।

411

योगा और व्यायाम के बाद शिल्पा प्रोटीन शेक लेना पसंद करती हैं। वे सप्ताह में छह दिन खाने पर नियंत्रण करती हैं और एक दिन (चीट डे) बाहर जाकर रेस्त्रां का खाना खाती हैं। खाने के दौरान वे स्नैक्स नहीं लेती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इससे कैलोरी की मात्रा में बढ़ोतरी होती है।
 

511

शिल्पा शेट्टी ब्रेकफास्ट में 1 कटोरी दलिया और एक कप चाय लेती हैं। इसके बाद वर्कआउट करती हैं और फिर प्रोटीन शेक, 2 खजूर, 8 मुनक्के लेती हैं।
 

611

लंच में शिल्पा घी लगी एक रोटी (पांच अलग-अलग तरह के अनाज के आटे से बनी), चिकन, दाल, रिफाइंड तेल में बनी सब्जी खाती हैं।

711

दोपहर के बाद एक कप ग्रीन टी, शाम को सोया मिल्क और रात में सेब और सलाद खाती हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी का यह डाइट प्लान सिर्फ 6 दिनों का है, जो उन्होंने एक पॉपुलर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शेयर किया था।

811

शिल्पा पूरी तरह वेजेटेरियन (शाकाहारी) हैं। कोरोना महामारी में न सिर्फ लोगों की लाइफस्टाइल सुधर गई, बल्कि कई लोगों ने मांसाहार (नॉनवेज) को भी पूरी तरह छोड़ दिया। इन्हीं में से एक हैं शिल्पा शेट्टी। इस बात की जानकारी पिछले साल जुलाई में खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 
 

911

शिल्पा ने लिखा था-  'ये फैसला मेरे लिए थोड़ा कठिन था और नामुमकिन भी लगता था। लेकिन बावजूद इसके अब मैंने शाकाहार को हमेशा के लिए अपना लिया है। कुछ सालों में मुझे लगा कि खाने और स्वाद के लिए जानवरों को मारने से न केवल जंगलों को नुकसान हुआ है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रो ऑक्साइड का भारी मात्रा में उत्सर्जन हुआ है। हमारी धरती जिस क्लाइमेट चेंज का सामना कर रही है, उसके लिए ये सब भी जिम्मेदार हैं।

1011

शिल्पा ने आगे लिखा था- 'वेजेटेरियन बनना न केवल जानवरों के लिए फायदेमंद रहेगा बल्कि इससे हम हृदय रोग, डायबिटीज और मोटापे से भी बचे रहेंगे। ये सब हमारी हेल्थ के साथ ही धरती के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। इसलिए प्रकृति को लौटाने के लिए मैं जो बेहतर कर सकती थी, मैंने किया।

1111

शिल्पा के मुताबिक, मैंगलोर (कर्नाटक) से होने की वजह से बचपन से ही मछली और चिकन के बिना हमारा खाना अधूरा माना जाता था। धीरे-धीरे ये सब हमारी आदत बन गए। इसके बाद जब मैंने योगा को अपनाया तब भी मुझे लगा कि कुछ अधूरा सा है। फिर मैंने फैसला किया कि मैं अपनी आदत को बदलूंगी और आखिरकार 45 साल बाद मैं ऐसा करने में कामयाब रही।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos