एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड को मोस्ट पॉपुलर सिंगर्स में से एक नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) 34 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 6 जून, 1988 को ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था। नेहा जानने और पहचानने वाले जानते है कि वे बेहद पॉपुरल सिंगर है, लेकिन कम ही लोग जानते है कि उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। एक वक्त था जब उनके पिता अपने बीवी बच्चों को पालने के लिए समोसा बेचा करते थे। इतना ही नहीं गरीबी के चलते नेहा अपने बहन-भाई के साथ बचपन में जगराते में गाया करती थी। नेहा को अपनी जिंदगी के शुरुआत में दौर काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे, हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और डटकर खड़ी। फिर उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। नीचे पढ़ें नेहा कक्कड़ की जिंदगी का वो काला सच, जिसके बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था...
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था। हालांकि, वे फाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई थी। इसके बाद 2008 में उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम निकाला।
27
नेहा कक्कड़ ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैं छोटी तो हमारे परिवार की हालत सही नहीं थी। जिस स्कूल में दीदी सोनू पढ़ती उसी जगह पापा समोसा बेचा करते थे। कई बार साथ वाले बच्चे हमें चिढ़ाते और परेशान भी करते थे।
37
नेहा कक्कड़ ने इंटरव्यू के दौरान बताया था- पापा को मेहनत करता देख दोनों भाई-बहन ने जगराते में गाना शुरू तो मैं भी इसका हिस्सा बन गई। हम शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक गाते थे। मैंने जब जगरातें में गाना शुरू किया था तब मेरी उम्र 4 साल थी।
47
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ के भाई टोनी ने एक बार बताया था कि मां-बाप नेहा को जन्म नहीं देना चाहते थे, इसकी वजह ये थी हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन फिर स्थिति ऐसी बनी कि मां को नेहा को ज्म देना ही पड़ा।
57
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ को पहचान 2008 में आए म्यूजिक एल्बम नेहा द रॉक स्टार से मिली। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। इसके बाद नेहा धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगी। बता दें कि नेहा का पहले हिट गाना फिल्म कॉकटेल का सेकंड हैंड जवानी है।
67
नेहा कक्कड़ को बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी फिल्म यारियां के गाने आज ब्लू है पानी-पानी... से मिली। उनके द्वारा गाए इस फिल्म के गानों ने खूब मशहूर कर दिया। इसके बाद नेहा ने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी आवाज दी।
77
बता कि नेहा कक्कड़ ने अक्टूबर 2020 में लॉकडाउन के दौरान अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। कपल की शादी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई थी और चंडीगढ़ में रिसेप्शन का आयोजन किया गया था।