Published : Oct 23, 2020, 08:03 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 08:04 PM IST
दिल्ली/मुंबई। सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। खबरों की मानें तो वो पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ 7 फेरे लेने वाली हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके रोके की खबर आई थी और अब शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को नेहा-रोहनप्रीत के हल्दी और मेहंदी की रस्मों की फोटो सामने आई है। नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत दिल्ली में शादी करने वाले हैं जिसके लिए गुरुवार को नेहा का पूरा परिवार मुंबई से दिल्ली पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी चंडीगढ़, मोहाली के 'द एमेल्टस' में होगी।
शादी से कुछ ही घंटों पहले एक्ट्रेस की मेंहदी सेरेमनी के बाद अब हल्दी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इस सेरेमनी में पूरे परिवार ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं।
27
हल्दी सेरेमनी में नेहा ने भी पीले रंग की प्लेन साड़ी पहने नजर आईं। दुल्हन बनने वाली नेहा ने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं।
37
वहीं दूसरी ओर दूल्हा बनने वाले रोहन प्रीत सिंह ने पीले कुर्ता पजामा के साथ सफेद पगड़ी बांधी। लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए रोहन प्रीत ने शॉल भी ले रखी है। फोटोज में नेहा का परिवार काफी एन्जॉय करता नजर आ रहा है।
47
नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को शादी के बंधने में बंध रही हैं। इससे पहले उन्होंने 20 अक्टूबर को रोहन प्रीत से रोका किया था। इस ग्रेंड सेरेमनी का वीडियो खुद नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था जिसमें दोनों जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे थे।
57
इससे पहले दिल्ली पहुंचते ही फैमिली ने मेहंदी की रस्में शुरू की थीं। हाल ही में सिंगर की मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आईं। ये तस्वीरें नेहा के मेंहदी आर्टिस्ट राजू मेहंदी वाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं। मेहंदी लगवाने के दौरान सिंगर ने काले रंग का टॉप पहने हुए काफी सिंपल लुक रखा है।
67
बीते कुछ दिनों से अचानक नेहा की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि, इस बीच उनका और रोहनप्रीत का गाना 'नेहू दा ब्याह' भी रिलीज हुआ। आशंका जताई गई है पिछली बार की तरह इस बार भी यह प्रमोशन का हथकंडा हो।
77
लेकिन, अब जिस तरह हल्दी-मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, लगभग यह साफ हो गया है कि नेहा कक्कड़ शादी कर रही हैं।