जब किराया नहीं चुकाने पर मकान मालिक ने एक्ट्रेस को ब्वॉयफ्रेंड समेत निकाला था घर से बाहर, 3 साल से नहीं दिखी

Published : Oct 23, 2020, 06:58 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) 44 साल की हो गई हैं। 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में पैदा हुईं मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम मल्लिका रख लिया था, जबकि शेरावत उनकी मां का सरनेम था, जो कि उन्होंने अपने नाम के पीछे जोड़ लिया। कहा जाता है कि मल्लिका की मां ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटी फिल्म लाइन में हीरोइन बने। 

PREV
18
जब किराया नहीं चुकाने पर मकान मालिक ने एक्ट्रेस को ब्वॉयफ्रेंड समेत निकाला था घर से बाहर, 3 साल से नहीं दिखी

मल्लिका शेरावत लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। वो आखिरी बार 2017 में आई फिल्म जीनत में नजर आई थीं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि वे बिजनेसमैन साइरिल ऑक्जेनफेंस को डेट कर रही हैं। 

28

2017 में खबर आई थी कि मल्लिका और उनके फ्रेंच ब्‍वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेनफेंस को पेरिस स्थित एक अपार्टमेंट से निकाल दिया गया है, क्‍योंकि उन्‍होंने उस घर का किराया नहीं चुकाया था। 

38

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को पेरिस करंसी के अनुसार घर का किराया 80 हजार यूरो देना था, भारतीय करंसी में इतने यूरो का मतलब 64 लाख रुपए था, जो कि वे नहीं दे पाए थे। इसी वजह से अपार्टमेंट के मालिक ने दोनों को घर से निकाल बाहर किया था।

48

बता दें कि मल्लिका फिल्मों में आने से पहले शादीशुदा थीं। उनकी शादी 1997 में दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से हो चुकी है। यह शादी तकरीबन 4 साल तक चली और 2001 में दोनों का तलाक हो गया। दरअसल, फिल्मों में आने से पहले मल्लिका एयरहॉस्टेस रह चुकी हैं। 

58

दरअसल, मल्लिका के सपने बड़े थे और वो हीरोइन बनना चाहती थीं, इसलिए हरियाणा छोड़कर मुंबई में आकर बस गईं। कहा तो यह भी जाता है कि मल्लिका का एक बेटा भी है, मगर सच्चाई क्या है, यह कोई नहीं जानता।

68

मल्लिका ने करियर के शुरुआती दिनों में अपनी जोड़ी इमरान हाशमी के साथ जमाई। बतौर एक्ट्रेस मल्लिका ने करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से की थी। हालांकि बतौर एक्ट्रेस मल्लिका को पहचान अगले साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'ख्वाहिश' से मिली। 

78

इस फिल्म में मल्लिका एक्टर हिमांशु मलिक के साथ 17 किसिंग सीन देकर रातोंरात चर्चा में आ गई थीं। इन किसिंग सीन का फायदा भी मल्लिका को मिला और भट्ट कैंप की फिल्म 'मर्डर' उन्हें मिल गई। इस फिल्म में भी मल्लिका ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। रिलीज के बाद मल्लिका इस फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में ही फिल्म की लागत निकाल ली थी।

88

मल्लिका ने 'किस किस की किस्मत' (2004), 'मर्डर' (2004), 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' (2006), 'शादी से पहले' (2006), 'वेलकम' (2007), हिस्स (2010), 'डबल धमाल' (2011), बिन बुलाए बराती (2011), 'तेज' (2012), डर्टी पॉलिटिक्स (2015), टाइम रेडर्स (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories