मुंबई. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी। अब शादी के 15 दिन बाद वो पति संग हनीमून के लिए दुबई पहुंच चुकी हैं। जहां नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फूलों से सजे बेडरूम की फोटो शेयर की है वहीं, रोहन ने भी इंस्टा स्टोरी पर पत्नी और अपनी फोटोज शेयर की है, जिसमें उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर बैठे देखा जा सकता है। इन सब में होटल के कमरे का वीडियो खास है। रोहन ने वीडियो शेयर कर लिखा कैप्शन...