नई नवेली दुल्हन नेहा कक्कड़ ने वेडिंग रिसेप्शन में 6 साल छोटे पति के लिए शरमाते हुए गाया गाना, Photos

Published : Oct 27, 2020, 12:02 PM ISTUpdated : Oct 28, 2020, 09:54 AM IST

मुंबई. नेहा कक्कड़ (neha kakkar) बीते 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारा में फेरे लिए। इस शादी को खास बनाने में भी दोनों कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ने पहले ग्रैंड तरीके से शादी की और अब अपने वेडिंग रिसेप्शन में भी इस न्यूली मैरिड कपल का शानदार अंदाज देखने को मिला। ससुराल में भी नेहा का ग्रैंड वैलकम किया गया। सोमवार को नेहा और रोहनप्रीत का पंजाब में रिसेप्शन हुआ। रिसेप्शन के कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में नेहा और रोहनप्रीत घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। रिसेप्शन में नेहा ने खुद से 6 साल छोटे पति रोहनप्रीत सिंह के लिए शरमाते हुए गाया और महफिल को रोशन कर दिया।

PREV
17
नई नवेली दुल्हन नेहा कक्कड़ ने वेडिंग रिसेप्शन में 6 साल छोटे पति के लिए शरमाते हुए गाया गाना, Photos

दोनों के रिसेप्शन में परिवारवालों कई फ्रेंड्स भी शामिल हुए। इसके साथ ही पंजाबी इंडस्ट्री के कई बेहतरीन सिंगर्स ने भी नेहा और रोहन के रिसेप्शन में शिरकत की और उनके इस खास दिन को बेहतरीन बना दिया।

27

रिसेप्शन में नेहा व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया था। मांग में सिंदूर, हैवी नेकलेस और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

37

वहीं, नेहा के पति रोहनप्रीत ने ब्लू कलर का सूट पहन था। रिसेप्शन में पूरे समय रोहनप्रीत अपनी नई नवेली दुल्हन का ख्याल रखते नजर आए। 

47

नेहा-रोहनप्रीत ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में दोस्तों के साथ खूब मस्ती की।

57

कपल ने अपने रिसेप्शन में एक शानदार केक भी काटा। 

67

दोस्तों को फरमाइश पर नेहा ने पंजाबी गाने गाए तो लोगों ने जमकर डांस किया।

77

रिसेप्शन से पहले ससुराल में नेहा ने पति के साथ कुछ शादी की रस्में भी निभाई थी।

Recommended Stories