वहीं, दूसरी वजह बताई जाती है कि पूजा और उनके विदेशी पति सोनू के बीच दरार इसलिए आई की सोनू एक्ट्रेस को मां बनने के लिए फोर्स कर रहे थे और पूजा मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं। इसलिए इनका तलाक हुआ। हालांकि, इस मामले पर एक्ट्रेस ने कभी खुलकर कुछ कहा नहीं।