हनीमून पर दुबई गईं नेहा कक्कड़ 8 साल छोटे पति संग दिखीं रोमांटिक, पत्नी को kiss करते नजर आए रोहन

मुंबई. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले 11 दिनों से दुबई में हनीमून मना रहे हैं। 24 अक्टूबर को इन दोनों की धूम-धाम से दिल्ली में शादी हुई थी। नेहा अपने हनीमून के फोटोज इंस्टग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में नेहा ने 8 साल छोटे पति रोहन के साथ अपनी नई रोमांटिक फोटोज शेयर की है। उन्होंने इन फोटो को शेयर करने के साथ ही होटल को थैक्यू कहा है। तस्वीरों में रोहन-नेहा पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। पत्नी को kiss करते दिखे रोहन...

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 10:24 AM / Updated: Nov 19 2020, 10:25 AM IST
110
हनीमून पर दुबई गईं नेहा कक्कड़ 8 साल छोटे पति संग दिखीं रोमांटिक, पत्नी को kiss करते नजर आए रोहन

नेहा कक्कड़ ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। उसमें दोनों ही स्टार रोमांटिक नजर आ रहे हैं। एक फोटो में तो रोहन अपनी 7 साल बड़ी पत्नी को kiss करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने होटल को धन्यवाद दिया है। 

210

इसके अलावा नेहा ने बेडरूम की भी फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके बेड पर दो हंसों से दिल बना हुआ है, जो कि देखने में बेहद प्यारा लग रहा है।  

310

नेहा कक्कड़ की फोटो में टैग की गई लोकेशन दुबई के एटलांटिस द पाम की है। दुबई के इस होटल में एक रात बिताने की कीमत लाखों में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को सिंगर इस होटल में एक रात के 1 लाख रुपए की कीमत चुका रही हैं।

410

रोहनप्रीत सिंह और नेहा ने इंस्टाग्राम पर एटलांटिस के कई फोटोज शेयर किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द पाम में दो लोग के लिए एक दिन का सबसे कम अमाउंट 26 हजार 834 रुपए है।

510

जबकि सबसे ज्यादा कीमत यानी प्रेसिडेंशियल सूइट की कॉस्ट 3 लाख 21 हजार 4 सौ 14 रुपए है। बाकी सूइट्स की रेंज 60 हजार प्रतिदिन से लेकर एक लाख रुपए तक है।

610

नेहा की इंस्टाग्राम पोस्ट्स से यह पता चला है कि वो दोनों रीगल सूइट क्लब में ठहरे हैं। एटलांटिस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस रीगल सूइट रूम में एक रात रुकने की कॉस्ट 72 हजार 403 रुपए है। अगर आफ ब्रेकफास्ट करते हैं तो यह कीमत बढ़कर 89 हजार 370 रुपए तक पहुंच जाती है। वहीं अगर आप डिनर भी करते हैं तो यही कीमत बढ़कर 1 लाख 1 हजार 813 रुपए हो जाती है।

710

नेहा ने मंगलवार को लग्जरी होटल द्वारा उनके लिए किए गए खास इंतजाम के फोटो भी शेयर किए। जिसमें वे होटल के प्राइवेट बीच पर नजर आए। इसके पहले की फोटोज में नेहा और रोहन के वेलकम के समय की झलकियां भी थीं। जिसमें उनके लिए चॉकलेट्स, केक और बाकी लग्जरी फैसिलिटीज का अरेंजमेंट्स नजर आया।

810

ऐसे में बताया जा रहा है कि नेहा और रोहन एक रात की एक लाख रुपए कीमत चुका रहे हैं। उन्हें वहां पर गए 10 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने वहां पर 10 लाख से भी ज्यादा रुपए खर्च कर दिए हैं।

910

बता दें, जब नेहा हनीमून के लिए दुबई पहुंची थीं तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेडरूम की फोटो शेयर की थी। उसमें उनका शानदार बेडरूम देखने के लिए मिला था। 

1010

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ अब रोहनप्रीत सिंह की पत्नी बन गई हैं। नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी। शादी की रस्म के बाद पति-पत्नी एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के करीबी दोस्त व रिश्तेदार मौजूद थे और सभी ने दोनों को शुभकामनाएं दी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos