बता दें कि सुष्मिता ने रिने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था। जब सुष्मिता ने रिने को गोद लिया था तो वो 25 साल की थीं और एक्ट्रेस ने शादी भी नहीं की थी। ऐसे में लोग उन्हें लेकर बातें बनाने लगे थे कि अब उनसे शादी कौन करेगा। लेकिन, सुष्मिता सेन ने हार नहीं मानी और अपनी दोनों बेटियों की सिंगल पैरेंट के तौर पर परवरिश की है।