नई नवेली बहू नेहा कक्कड़ पर सास ने लुटाया प्यार तो देखता रह गया पति, सामने आई फेरों की नई Photos

Published : Oct 29, 2020, 01:25 PM ISTUpdated : Nov 03, 2020, 09:58 AM IST

मुंबई. नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) की शादी हो चुकी है। वहीं शादी के बाद की रस्मों की भी कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं। वहीं अब नेहा के पति रोहनप्रीत ने शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में नेहा और उनकी सास की भी कैमिस्ट्री बेहद खूबसूरती से दिखाई दे रही है। दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की नई फोटोज शेयर की हैं। रोहनप्रीत ने फोटोज शेयर कर लिखा- लो जी हो गई सिखनी, नेहा कक्कड़। शुक्र है वाहेगुरूजी, शुक्र है माता रानी। सामने आई नई फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं और इन रस्मों के बीच  नेहा की सास बहू से कुछ बात करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने नेहा की पीठ पर हाथ रखते हुए अपनी बहू के प्रति प्यार जताया। वहीं, हाथ जोड़े नेहा अपनी सास की तरफ मुस्कुराकर देख रही हैं।

PREV
18
नई नवेली बहू नेहा कक्कड़ पर सास ने लुटाया प्यार तो देखता रह गया पति, सामने आई फेरों की नई Photos

सोशल मीडिया पर अभी तक नेहा और रोहनप्रीत की शादी की फोटोज छाई हुई हैं। इसी बीच कई लोग नेहा को उनके चुने हुए लहंगों के लिए ट्रोल कर रहे हैं। नेहा ने अपनी शादी के दिन अनुष्का शर्मा जैसा लहंगा कैरी था। वहीं, कपल के वेडिंग पोज भी सेम ही थे, जिसकी वजह से लोगों ने नेहा को कॉपीकैट तक कह दिया। इतना ही नहीं शादी के बाकी फंक्शन में नेहा, प्रियंका चोपड़ा की तरह ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। नेहा को लेकर हो रही ट्रोलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ट्रोलर्स को जवाब देती दिख रही हैं।

28

नेहा ने अपने ब्राइडल लुक को शेयर करते हुए लिखा था- लोग अपनी जिंदगी में सब्यसाची का लहंगा पहनने के लिए मरते हैं और हमें ये आउटफिट सब्यसाची की ओर से खुद मिले हैं। सपने पूरे होते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करते हैं तो वो और खिलकर सामने आते हैं। माता रानी आपका शुक्रिया... शुक्रिया है वाहेगुरुजी।

38

नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर को पहले पंजाबी रीति-रिवाजों से गुरुद्वारे में शादी की, जिसे आनंद कारज कहा जाता है और फिर इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से वरमाला डालकर और फेरे लिए।

48

इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर नेहा ने लिखा- मेरी लाइफ के बेस्ट क्लिक्स, जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं रोहनप्रीत तो मैं और भी अच्छी लगती हूं।

58

बता दें कि अपनी शादी के हर फंक्शन में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने डिजाइनर सब्यासाची की ड्रेस पहनी थी।

68

सामने आई फोटोज में नेहा घूंघट में चेहरा छुपाते तो कभी पति को गले लगाती भी नजर आई।

78

शादी के वक्त वरमाला डालने के बाद अपनी दुल्हन नेहा को सफेद फूल देकर रोहनप्रीत ने प्रपोज किया था।

88

शादी की फोटोज रोहनप्रीत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा- मेरिये सरदारनिये मैनु प्यार तेरे ते आई जावे!!!!

Recommended Stories