नील की नेटवर्थ 6 मिलियन डॉलर है। ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट नील को बिजनेस के जरिए होता है। वहीं एक फिल्म के लिए उन्हें 2-3 करोड़ मिलते हैं। नील के अपने कुछ ब्रांड्स भी हैं और इसके साथ ही वह विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं।नील 11.3 करोड़ के शानदार घर में परिवार के साथ रहते हैं। मर्सिडीज बेन्ज, बीएमडब्लू, जैगुआर और ऑडी से वो सफर करते हैं।