पहली बार होने वाले पति मुकेश अंबानी से मिलने गई नीता तो ये देख रह गई थी हैरान, नहीं कर पाई थी यकीन

Published : Nov 01, 2020, 04:19 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:26 PM IST

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की पत्नी नीता अंबानी (nita ambani) 57 साल की हो गई है। उनका जन्म 1 नवंबर, 1964 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। वैसे आपको बता दें कि मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। नीता के जन्मदिन के मौके पर आपको इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं। वैसे, अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने जेठानी नीता अंबानी की इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- एक समर्पित पत्नी और मां को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। नीता यहां मैं आपके शानदार दिन, खुशियों से भरे साल, शांति और नए रोमांच की कामना करती हूं। आपको बता दें कि नीता ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया था।

PREV
110
पहली बार होने वाले पति मुकेश अंबानी से मिलने गई नीता तो ये देख रह गई थी हैरान, नहीं कर पाई थी यकीन

आपको बता दें कि मुकेश-नीता की शादी अरेंज के साथ लव मैरिज थी। एक मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नीता जब पहली बार मुकेश से मिलने उनके घर गई थी तो उन्हें देखकर दंग रह गई थी। दरअसल, घर का दरवाजा मुकेश ने ही खोला था। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट पहने मुकेश बेहद सिम्पल लग रहे थे, जिसे देखकर नीता अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाई थी। उन्होंने सोचा था कि एक अमीर आदमी का बेटा इतना सिम्पल भी हो सकता है।

210

नीता की डांस और म्यूजिक में खासी दिलचस्पी थी। 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी। इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें पसंद कर लिया था।

310

धीरूभाई अंबानी ने नीता और उनके पिता का अपने ऑफिस बुलाया। धीरूभाई ने नीता से कई सारे सवाल किए। उन्होंने पूछा कि क्या तुम मुकेश से मिलना चाहोगी। इसके बाद नीता उनके घर पहुंचीं। दरवाजा खुला तो सामने से सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एक शख्स ने दरवाजा खोला। उन्होंने नीता की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहा, "हाय! मैं मुकेश हूं।"

410

नीता को बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा था कि इतने बड़े शख्स उनके सामने खड़े हैं। मुकेश से 6वीं या 7वीं मुलाकात के बाद भी वो कम्फर्ट महसूस नहीं करती थीं। उन्होंने सोच लिया था कि आगे का फैसला वे पढ़ाई पूरी होने के बाद ही लेंगी।

510

एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7.30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। जब कार एक सिग्नल पर रूकी, तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"

610

नीता ने शर्माते हुए चेहरा नीचे कर लिया और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा। सिग्नल खुल चुका था और पीछे से कई गाड़ियां हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन मुकेश ने कहा, "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।" इस बीच रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे। तब नीता ने जवाब दिया था, "यस.. आई विल.. आई विल।"

710

लव प्रपोजल के बाद नीता ने थोड़ी दूरी पर गाड़ी रुकवाई और मुकेश को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। जब वे बाहर आए तो नीता ने उनसे कहा कि आप अमीर हैं और मैं गरीब। अगर आप वाकई मुझसे प्यार करते हैं तो आपको मेरे साथ मेरी तरह बस में सफर करना होगा। मुकेश ने तुरंत हामी भर दी और दोनों बस पर सबसे आगे वाली सीट पर बैठकर जुहू बीच तक साथ गए। इससे नीता काफी इंप्रेस हुईं और मुकेश के प्रति उनके दिल में प्यार और बढ़ गया।

810

बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीता ने बताया कि उन्होंने मुकेश के सामने शर्त रख दी कि अगर वो शादी के बाद भी उन्हें स्कूल में पढ़ाने की इजाजत देते हैं तभी वो शादी के लिए हां करेंगी। मुकेश अंबानी के हां करने के बाद ही नीता ने शादी के लिए हामी भर दी और अमीर खानदान की बहू बनने के बाद भी नीता ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना जारी रखा। दोनों के तीन बच्चे हैं आकाश, ईशा और अनंत अंबानी। ईशा और आकाश की शादी हो चुकी है।

910

नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन उन्हीं के साथ एंटीलिया में रहती है। सास और बहू के बीच में बेहतरीन बॉन्डिंग है।

1010

नीता और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू है राधिका मर्चेंट। राधिका की शादी अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से होगी। हालांकि, अभी शादी की डेट तय नहीं हुई है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories