Published : Mar 01, 2020, 05:55 PM ISTUpdated : Mar 08, 2020, 11:15 AM IST
मुंबई. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का हाल ही में एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस इंटरव्यू में नीता ने बताया था कि वे बचपन में अपने तीनों बच्चों यानी ईशा, आकाश और अनंत को कितनी पॉकेट मनी दिया करती थी। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 4,80,700 करोड़ रुपए है। ये आंकड़ा हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक है। इस लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स हैं। वैसे आपको बता दें कि अंबानी फैमिली ज्यादातर लाइफलाइट में रहती है।
iDiva एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में नीता बताया था कि वो ईशा, आकाश और अनंत को सिर्फ पांच रुपए ही पॉकेट मनी देती थीं। नीता ने ये भी बताया था कि वो ऐसा क्यों करती थीं।
28
उन्होंने कहा था कि वो ऐसा इसलिए करती थीं ताकि उनके बच्चे भी एक सधी हुई जिंदगी जिए और उन्हें पैसे का महत्व पता हो। ऐसे में चाहें वो किसी भी परिवार से ही क्यों ना ताल्लुक रखते हों, लेकिन उन्हें पैसे की अहमियत पता होनी चाहिए।
38
इंटरव्यू के दौरान नीता ने बताया था कि मगर एक बार अनंत उके पास आया और उसने कहा कि मम्मी आज से मुझे 10 रुपए दिया करो क्योंकि स्कूल में सब चिढ़ाते हैं। इसपर मैं भी कुछ नहीं कर सकती थी। इसलिए मैंने अपने बच्चों की पॉकेट मनी बढ़ा दी थी।
48
आपको बता दें कि अंबानी की बेटी ईशा हमेशा से ही दादा-दादी की लाडली रही है। इस बात का खुलासा खुद मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन ने ईशा की सगाई के दौरान किया था।
58
उन्होंने कहा था- जब तक धीरूभाई अंबानी सुबह उठते साथ ही ईशा का चेहरा नहीं देख लेते थे, तब तक उनका दिन नहीं शुरू होता था। धीरूभाई अंबानी कभी भी ईशा को देखे बगैर चाय नहीं पीते थे क्योंकि ईशा हम दोनों की हमेशा से फेवरेट रही हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था।
68
बता दें कि मुकेश और नीता अंबानी के दो बच्चों यानी ईशा और आकाश की शादी हो चुकी है। ईशा की शादी पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद से हुई है वहीं, आकाश की शादी हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी श्लोका से हुई है।
78
रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी जल्दी ही शादी के बंधन में बंधेंगे। अनंत की शादी राधिका मर्चेंट से होगी। राधिका अक्सर अंबानी फैमिली के फंक्शन में नजर आती रहती है।