अगर ऐसा ना होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये एक्ट्रेस बनती बच्चन बहू, इनकी वजह से हुआ अभिषेक का ब्रेकअप

मुंबई. कोरोना (corona) का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ठोस कदम उठा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह की बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो अभी भी घर पर रहकर फैमिली के साथ ही वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) और रानी मुखर्जी (rani mukerji) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शायद कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बल्कि रानी मुखर्जी बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी, लेकिन जया बच्चन (jaya bachchan) के साथ हुई कहासुनी की वजह से रानी-अभिषेक के बीच ब्रेकअप हो गया। आपको बता दें कि अभिषेक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 1:11 PM IST / Updated: Dec 08 2020, 10:24 AM IST
110
अगर ऐसा ना होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये एक्ट्रेस बनती बच्चन बहू, इनकी वजह से हुआ अभिषेक का ब्रेकअप

अभिषेक ने हमेशा ये स्वीकार किया है कि उनके घर की बॉस उनकी मां जया बच्चन रही है। जया ने जो कह दिया उनकी बात सभी को माननी होती है। कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर से पहले बच्चन खानदान बहू रानी मुखर्जी बनने वाली थी। 

210

अभिषेक और रानी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की फिल्म युवा और बंटी और बबली ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की रही थी और जया को भी रानी पसंद आने लगी थी।

310

फिल्म युवा के रिलीज होने के बाद अभिषेक और रानी की बेहतरीन ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक माना जाने लगा था। इस जोड़ी को बंटी और बबली में एक साथ रखा गया था, जो एक कमर्शियल ब्लॉकबस्टर थी।

410

फिल्म लागा चुनरी में दाग के बाद उनकी निजी के साथ-साथ प्रोफेशन लाइफ में भी एक मोड़ आया। फिल्म ने व्यवसायिक रूप से अच्छा काम नहीं किया। न ही अभिषेक और रानी को एक कपल के रूप में आगे बढ़ने दिया।

510

रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन ने शुरू में रानी और अभिषेक के रिश्ते के लिए हामी भर ली थी क्योंकि रानी, जया की तरह बंगाली थीं। लेकिन जब जया, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन को 'लगान चुनरी में दाग' के लिए एक साथ कास्ट किया गया तब जया और रानी दोनों के बीच सेट पर कुछ तनाव शुरू हुआ और बहसबाजी भी हुई। आखिरकार अभिषेक और रानी के रिश्ते पर असर पड़ा।

610

दोनों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत किए बिना शूटिंग पूरी की। यह साफ था कि अभिषेक और रानी के रिश्ते पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा। जब रानी के परिवार ने बाद में बच्चन के साथ उनकी शादी के बारे में चर्चा की, तो कहा जाता है कि जया ने रानी के बारे में कुछ ऐसी बातें कीं, जो एक्ट्रेस सहन नहीं कर पाई।

710

फिर जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में रानी को नहीं बुलाया गया तो यह बात और भी स्पष्ट हो गई कि दोनों परिवारों के बीच तनाव काफी बढ़ गया होगा
 

810

जब रानी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अभिषेक के साथ उनकी दोस्ती में क्या गड़बड़ थी और क्या वह इस बात को लेकर परेशान हैं कि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया, तो रानी ने कहा था- केवल अभिषेक ही इस बारे में बता सकते हैं।

910

आखिरकार अभिषेक और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे। दोनों की एक बेटी है आराध्या। आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी के साथ ही नजर आती है। इतना ही नहीं बेटी को लेकर वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल भी होती हैं।

1010

बात रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 है। इस फिल्म उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में है। वहीं, हाल ही में अभिषेक की फिल्म लूडो रिलीज हुई है। उनकी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास, बिग बूल है। अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos