क्या ये है नुसरत जहां के बच्चे का पिता, कुछ इस तरह हुआ खुलासा, इसलिए नहीं दिखा पा रही बेटे का चेहरा

मुंबई. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने 25 अगस्त को मां बनी थी। उन्होंने पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के करीब 15 दिन बाद नुसरत एक पब्लिक इवेंट में शामिल हुई। यहां उन्होंने अपने बेटे जिसका नाम उन्होंने ईशान (Yishaan) रखा है, के पिता के नाम के बारे में खुलासा किया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि आखिर वे कब अपने बेटे का चेहरा फैन्स को दिखाएंगी। बता दें कि जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी तभी से उनका नाम उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ जोड़ा जा रहा था। वहीं, उनके पति निखिल जैन (Nikil Jain) ने यह तक कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वे 6 महीने से साथ नहीं रह रहे थे। नीचे पढ़े नुसरत जहां ने तिसे बताया अपने बेटे का पिता...

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2021 3:03 AM IST / Updated: Sep 09 2021, 09:59 AM IST
17
क्या ये है नुसरत जहां के बच्चे का पिता, कुछ इस तरह हुआ खुलासा, इसलिए नहीं दिखा पा रही बेटे का चेहरा

जब इवेंट में नुसरत जहां से पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है तो उन्होंने कहा-  मुझे लगता है कि ये अजीब सा सवाल है। किसी से ये पूछना कि बच्चे का पिता कौन है, एक महिला के चरित्र पर काला धब्बा लगाने वाला है। पिता को पता है कि पिता कौन है। हमें अपने बेटे की परवरिश करने में बहुत अच्छा लग रहा है। मैं और यश एक अच्छा समय बिता रहे हैं। 

27

नुसरत से पूछा गया कि वे अपने बेटे की पहली फोटो कब जारी करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- आपको इस बारे में उसके पिता से पूछना चाहिए। वो किसी को भी उसे देखने नहीं दे रहे हैं।

37

रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी डिलीवरी के वक्त यश अस्पताल में ही थे। नुसरत ने सिंगल मदर बनने का फैसला किया है। कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है।

47

बता दें कि नुसरत जहां लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंस को लेकर चर्चा में थी। वे अपने पति निखिल जैन से काफी समय से अलग रह रही हैं। निखिल ने अलग होने के बाद से ही नुसरत और यश दासगुप्ता के बीच रिलेशनशिप सामने आई थी।

57

बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है।

67

एक इंटरव्यू में नुसरत जहां ने कहा था- मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए मैं अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मेरी पर्सनल लाइफ के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। लोगों को मुझे मेरे काम और एक्टिंग से पहचानना चाहिए ना कि किसी और चीज से।

77

बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस शादी को अवैध बताया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos