सारा और उनकी दोस्त फोटोज में बीच पर साइकिल के साथ नजर आ रही हैं. वह फोटोज में खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. सारा ने अपनी दोस्त के साथ मस्ती करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी दोस्त का आज बर्थ डे है। सारा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आरका. हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में पर ईश्वर करे सारा जहान हो आपका, हैप्पी बर्थडे मेरी बेस्ट फ्रेंड।