निखिल से पहले एक गैंगरेप आरोपी के प्यार में पागल थी नुसरत जहां, इस वजह से होते-होते रह गई थी शादी

मुंबई. बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग होने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। नुरसत ने 2019 में निखिल से शादी की थी। शादी के बाद मांग में सिंदूर और लाल साड़ी पहन जब वे सांसद पहुंची तो उन्हें देखकर लोग दंग रह गए थे। लेकिन अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वे पति के साथ नहीं रह रही है और उनकी शादी भी मान्य नहीं है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निखिल ने शादी करने के पहले नुरसत एक गैंग रेप के आरोपी के साथ रिलेशनशिप में थी और दोनों शादी भी करना चाहते थे। नीचे पढ़ें कैसे हुई थी इस आरोपी से नुरसत की मुलाकात और आखिर क्यों नहीं हो पाई दोनों की शादी..

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2021 6:22 AM IST / Updated: Jun 10 2021, 05:45 PM IST
110
निखिल से पहले एक गैंगरेप आरोपी के प्यार में पागल थी नुसरत जहां, इस वजह से होते-होते रह गई थी शादी

खबरों की मानें तो 2012 में नुरसत का नाम एक केस में फंसा था। दरअसल, पार्क स्ट्रीट पर चलती गाड़ी में एक एंग्लो इंडिया महिला के साथ गैंग रेप हुआ था। इस केस में कादर खान नाम के शख्स के साथ ही 5 और लोगों को आरोपी बनाया था। बता दें कि उस वक्त नुसरत, कादर खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी। इस घटना के कुछ दिन पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों का रिश्ता आगे बढ़ रहा था।

210

आपको बता दें कि खबरें तो यहां तक थी कि नुसरस जहां, कादर खान से शादी भी करने वाली थी। हालांकि, गैंग रेप केस के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया। इस केस में नुसरत से भी पुलिस मे पूछताछ की थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि घटना के बाद से वे कादर खान से नहीं मिली थी, जबकि पुलिस को जांच में पता चला था कि दोनों ने मुंबई में एक कमरा बुक किया था। 

310

इस घटना के बाद नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस मामले को वे अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दौर मानती है। उन्हें उस वक्त ऐसा लगा था ऐसे उनका मानसिक बलात्कार हुआ हो। हालांकि, इस घटना के बाद नुसरत को भी गिरफ्तार करने की मांग उठी थी। 

410

आपको बता दें कि नुसरत का विवादों से पुराना नाता रहा है। राजनीति में आने के बाद भी उन्होंने कई ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर किए, जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुई। इन सबके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया और लोगों ने कमेंट्स करते हुए लिखा था- शर्म करो आप सांसद हो। 

510

बता दें कि सालभर पहले नुसरत ने सोशल मीडिया पर दुर्गा के लुक में कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थीं। इसके बाद नुसरत ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने इंटरकास्ट मैरिज की। मुस्लिम होने के बाद हिंदू लड़के से शादी करने पर भी नुसरत ट्रोल हुई थीं।

610

हालांकि, अब उनकी शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ गई हैं। नुसरत प्रेग्नेंट है और उनके पति निखिल का कहना है कि जब हम 6 महीने से साथ नहीं है तो यह बच्चा मेरा कैसे हो सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसपर जुलाई में सुनवाई होगी।

710

निखिल ने खुद एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी देते हुए कहा- जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत मेरे साथ रहना नहीं चाहती। वह किसी और के साथ रहना चाहती है। उसी दिन मैंने दीवानी मामला किया था। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में नुसरत के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते।

810

विवाद के बीच अब नुसरत जहां ने इस मसले पर बयान जारी करते हुए कहा- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

910

नुसरत जहां के मुताबिक, कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि हम इसे एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप कह सकते हैं। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को खुद तक ही सीमित रखना चाहती थी। हमारी सो कॉल्ड शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है।

1010

नुसरत ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई बांग्ला फिल्म 'शोत्रु' से की थी। इसके बाद उन्होंने खोका 420, खिलाड़ी, योद्धा : द वॉरियर, जमाई 420, केलोर कीर्ति, लव एक्सप्रेस, अमी जे के तोमार, क्रिसक्रॉस और नकाब जैसी फिल्मों में काम किया। नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos