नूतन ने देव आनंद, सुनील दत्त से लेकर राज कपूर, राजेंद्र कुमार, शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन तक के साथ काम किया था। नूतन की हिट लिस्ट में अनाड़ी, सुजाता, पेइंग गेस्ट, सीमा, बंदिनी, सरस्वती चंद्र, तेरे घर के सामने, मिलन, मैं तुलसी तेरे आंगन, दिल ही तो है, कर्मा, युद्ध, सोने पे सुहागा, मेरी जंग सहित कई फिल्में शामिल हैं।