ओम पुरी आत्मकथा दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने लिखी थी। इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि जब ओम पुरी 14 साल के थे तो उनके संबंध 55 साल की एक नौकरानी से थे। ये सवाल जब कुछ सालों पहले एक शो में पुछा गया था तो एक्टर ने कहा था कि 'आप मुझे एक बात बताइए, इसमें 14 साल के बच्चे का कुसूर है या 55 साल की औरत का?'