पीएम मोदी को धमकी देने वाली ये सिंगर, अब छोड़ना चाहती है पाकिस्तान

मुंबई. पूर्व पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा ने म्यूजिक की दुनिया को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया था। हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में रबी ने पाकिस्तानी को छोड़ने की बात कही, जिसके बाद से खूब बवाल मचा हुआ है। सिंगर पीएम मोदी को धमकी देने के बाद से सुर्खियों में आई थीं। अब उन्होंने भारत और पाकिस्तान के लोगों की तुलना की।

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 3:24 AM IST
16
पीएम मोदी को धमकी देने वाली ये सिंगर, अब छोड़ना चाहती है पाकिस्तान

रबी ने एक ट्वीट में लिखा था कि पाकिस्तान और भारत के लोगों में यही फर्क है कि भारतीय कभी उनकी बुराई नहीं करते। इसके आगे सिंगर अदनान सामी से बात करते हुए रबी पीरजादा ने कहा कि लोग उनकी आवाज और टैलेंट के लायक नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो भी एक दिन पाकिस्तान छोड़ देंगी।

26

रबी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने जहां दुख जताया वहीं लोगों ने खरी खरी सुना दी। रबी पीरजादा के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी ने लिखा, 'मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह आपकी हमेशा रक्षा करे। आप जहां भी रहें खुश और तंदुरुस्त रहें।'

36

अदनान सामी पाकिस्तानी सिंगर हैं, उन्होंने बाद में भारत की नागरिकता ले ली थी और यही घर बसा लिया। इस बारे में रबी पीरजादा ने बात करते हुए एक और ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा, 'हमने हमेशा आपको गलत समझा और आप पर उन बातों का इल्जाम लगाया, जो आपने कभी की ही नहीं। आज जब मेरे साथ ये हुआ तो मुझे समझ आया कि आपको कैसा लगता होगा। मैं आपसे माफी मांगती हूं अदनान भाई।'

46

इसके जवाब में अदनान ने उन्हें समझाया कि वो अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जिएं। इन सब बातों के बीच रबी पीरजादा को लगातार पाकिस्तान छोड़ने वाली बात पर खरी खोटी सुनाई जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने ट्विट्स को डिलीट कर दिया और लोगों को सफाई भी दी। रबी पीरजादा ने ट्वीट किया,'पाकिस्तान मेरी पहचान है। मैंने कुछ नेगेटिव लिखा और वो सोशल मीडिया और अखबारों में वायरल हो गया। मैंने उसे डिलीट कर दिया और दोबारा कुछ पोस्ट किया लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा। क्या हम बदलना नहीं चाहते? पाकिस्तानी आर्मी दुनिया की बेस्ट आर्मी है। मैं दुआ करती हूं।'

56

ये पहली बार नहीं है जब रबी पीरजादा विवादों के घेरे में आई हों। कुछ समय पहले उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसे लेकर वो ट्रोल हुई थीं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए मोदी को धमकी भी दी थी। सिंगर ने 50 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में वो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमले की धमकी दे रही थीं। हालांकि, जब इन वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि ये सांप और मगरमच्छ खिलौने की दुकानों से खरीदे गए थे।

66

रबी पीरजादा सिंगर हैं। वे सिंगिग के अलावा कई टीवी शोज भी होस्ट कर चुकी हैं। कश्मीर पर अपने विवादित बयानों को लेकर वह चर्चा में रह चुकी हैं। रबी का नाम साल 2017 में सुर्खियों में तब आया था जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और सलमान खान का विरोध किया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos