अदनान सामी पाकिस्तानी सिंगर हैं, उन्होंने बाद में भारत की नागरिकता ले ली थी और यही घर बसा लिया। इस बारे में रबी पीरजादा ने बात करते हुए एक और ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा, 'हमने हमेशा आपको गलत समझा और आप पर उन बातों का इल्जाम लगाया, जो आपने कभी की ही नहीं। आज जब मेरे साथ ये हुआ तो मुझे समझ आया कि आपको कैसा लगता होगा। मैं आपसे माफी मांगती हूं अदनान भाई।'