एंटरटेनमेंट डेस्क. जानीमानी सिंगर पलक मुच्छल (Palak Muchhal) अपने ब्वॉयफ्रेंड मिथुन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। रविवार को पलक ने सात फेरे लिए इसके बाद मुंबई में ही ग्रैंड लेवल पर एक वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस रिसेप्शन में टीवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे। वेडिंग रिसेप्शन की सामने आई फोटोज में नई नवेली दुल्हन पलक लाल लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आई। कर्ली बाल, हैवी नेकलेस, मांग टीका और झुमके पहने पलक का लुक वायरल हो रही है। वहीं, दूल्हे मिथुन ने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी। नीचे देखें पलक-मिथुन के रिसेप्सन में कौन-कौन सेलेब्स ने शिरकत की...
पलक मुच्छल का वेडिंग रिसेप्शन ग्रैंड लेवल पर आयोजित किया गया। इसमें रश्मि देसाई, रूबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, डेजी शाह, उदित नारायण, आदित्य नारायण, भूषण कुमार, सोनू निगम, रूपाली गांगुली सहित कई सेलेब्स पहुंचे।
28
पलक मुच्छल के वेडिंग रिसेप्शन में सिंगर उदित नारायण फैमिली के साथ पहुंचे। उनके साथ बेटा आदित्य नारायण, बहू और पत्नी भी थे।
38
सिंगर अरमान मलिक भी इस मौके पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने परिवारवालों के साथ कैमरामैन को पोज दिए। वे सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए थे।
48
प्रोड्यूसर भूषण कुमार भी रिसेप्शन में पहुंचे। इस मौके पर उनकी बहन तुलसी कुमार भी नजर आई। सभी ने मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
58
रेड-गोल्डन सूट में बेहद खूबसूरत नजर आई डेजी शाह। वहीं, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और कुमार तौरानी भी नजर आई।
68
सिंगर सुदेश भोसले पत्नी के साथ स्मार्टी लुक में नजर आई। वहीं, दूसरी ओर शान भी वाइफ के साथ पोज देते दिखे।
78
सिंगर और गजल गायक रूप कुमार रौठार पत्नी सोनाली राठौर से के साथ स्पॉट हुए। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी इस मौके पर नजर आई।
88
जानेमाने सिंगर जावेद अली भी फैमिली के साथ पलक मुच्छल के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। उन्होंने भी कैमरामैन को पोज दिए।