टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी में’ जब श्वेता काम कर रही थीं तो इसे लेकर उन्होंने कहा था कि 'प्रेम उनका बच्चा बना था। शो में वो उसको 'मेरा बच्चा' कहकर पुचकारती थीं। वहीं, जब पलक ये शॉट टीवी पर देखती थी, तो बेचैन हो जाती थी कि मम्मी अब प्रेम से प्यार करेंगी, तो उनके पास नहीं लौटेंगी।'