जब Ex पत्नी ने खोला था शाहिद कपूर के पापा का कच्चा चिट्ठा, बिखरी जिंदगी पर बयां किया था दर्द

Published : May 29, 2022, 07:35 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी बेहतरीन अदायगी के लिए पहचाने जाने वाले पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) आज यानी 29 मई को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे है। बता दें कि पंकज का जन्म 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। पंकज ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही अपना हुनर नहीं दिखाया बल्कि टीवी सीरियलों में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी पेश की। वैसे, पंकज जितना अपनी संजीदा अदाकारी के लिए फेमस है, उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते है। उन्होंने लाइफ में दो शादियां की। उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम (Neelima Azeem), जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया है और उनकी पत्नी सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पति से अलग होने के करीब 36 साल बाद नीलिमा ने उनका कच्चा चिट्ठा खोला था और बताया था कि कैसी उनकी शादीशुदा जिंदगी बिखर कर रह गई थी। कपल का एक बेटा है शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)। नीचे पढ़ें पंकज कपूर की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है...  

PREV
18
जब Ex पत्नी ने खोला था शाहिद कपूर के पापा का कच्चा चिट्ठा, बिखरी जिंदगी पर बयां किया था दर्द

एनएसडी से ग्रैजुएशन करने के बाद पंकज कपूर ने करीब 4 साल थिएटर में काम किया, जब तक की उन्हें फिल्म गांधी का ऑफर नहीं मिला था। उन्होंने एक ओर जहां टीवी सीरियलों में काम किया वहीं दूसरी ओर फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। 

28

बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो जब वे 21 साल के थे तो उनका दिल 16 साल की नीलिमा अजीम पर आ गया था। दोनों साथ में ही थिएटर करते थे। 

38

दोनों एक-दूसरे के करीब आए और 1979 में दोनों ने शादी कर दी। शादी के बाद 1981 को शाहिद कपूर का जन्म हुआ। फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने 1984 में तलाक ले लिया। इस तलाक ने नीलिमा की पूरी जिंदगी को हिलाकर रख दिया था। 

48

नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर से तलाक के करीब 36 साल बाद अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए थे। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा था- मैं कभी भी अलग होना नहीं चाहती थी लेकिन शायद वो लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे। 

58

नीलिमा अजीम ने बताया था- मेरे तलाक जैसी बात हो बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल था और मैं कुछ कर भी नहीं पाई थी। हमने लंबा वक्त साथ गुजारा था पर तलाक के साथ ही सबकुछ खत्म हो गया था।

68

उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था- जब हम अलग हुए तो शाहिद 3 साल का ही था। मैंने उसे अकेले पाला और खुद को वापस पटरी पर लाने के लिए घरवालों और दोस्तों से मदद ली। बड़े होने पर शाहिद मेरी ताकत बना और हमेशा मेरा सपोर्ट किया। 

78

बात पंकज कपूर के प्रोफेशन की करें तो उन्होंने 1982 में आई फिल्म आरोहन से शुरुआत की थी। इसी साल उन्होंने फिल्म गांधी में भी काम किया था। फिर वे मंडी, जाने भी दो यारो, मोहन जोशी हाजिर हो, खामोश जैसी फिल्मों में काम किया। 

88

कुछ फिल्मों में काम करने के बाद 1986 में उन्होंने टीवी सीरियलों में काम करने का मन बनाया। उन्होंने डिटेक्टिव सीरियल करमचंद में काम किया और इसी की वजह से वे घर-घर में फेमस हो गए। इसके अलावा उन्होंने ऑफिस ऑफिस, नीम का पेड़ जैसे सीरियलों में भी काम किया। 

 

ये भी पढ़ें
अमर अकबर एंथोनी @45: आखिर ऐसा क्या था फिल्म की कहानी में जिसे सुनकर सन्न रह गए थे अमिताभ बच्चन

8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी

बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप

Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

Recommended Stories