16 साल की एक्ट्रेस पर आया था शाहिद कपूर के पापा का दिल, इसलिए 9 साल में ही बिखर गई शादीशुदा जिंदगी

मुंबई. अपने संजीदा अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) 67 साल के हो गए हैं। 29 मई, 1954 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे पंकज ने जहां करमचंद, नीम का पेड़ और ऑफिस ऑफिस सहित कई टीवी शोज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो वहीं, जाने भी दो यारों, मंडी, गांधी, खामोश, आघात, रोजा, ब्लू अम्ब्रेला जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही उतनी उनकी पर्सनल लाइफ कामयाब नहीं रही। 16 साल की एक्ट्रेस नीलिमा अजीम (Neelima Azeem) शादी करने के बाद 9 साल में ही उनकी शादीशुदा जिंदगी बिखर कर रह गई। फिर उन्होंने तलाक लेकर दूसरी शादी की।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2021 4:50 AM IST
17
16 साल की एक्ट्रेस पर आया था शाहिद कपूर के पापा का दिल, इसलिए 9 साल में ही बिखर गई शादीशुदा जिंदगी

पंकज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थी। पहली शादी 1975 में नीलिमा अजीम से की थी। 21 साल के पंकज का दिल 16 साल की नीलिमा पर आ गया था। दोनों शादी की और कपल का एक बेटा शाहिद कपूर हैं। शाहिद अपने पिता के काफी करीब हैं।

27

नीलिमा और पंकज 1984 में अलग हो गए थे। पिंकविला से बातचीत में नीलिमा ने कहा था- लेकिन अलग होने का फैसला उन्होंने खुद ही लिया था इसमें मेरा फैसला कहीं शामिल नहीं था। ये एक बहुत बड़ी सच्चाई है। 

37

नीलिमा ने बताया था- पंकज भले ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। मैं उस दौरान टूट गई थी, इस बात को मानने में मुझे काफी समय लग गया था वो वक्त बहुत मुश्किल था।

47

नीलिमा से अलग होने के बाद पंकज ने सुप्रिया पाठक से शादी की थी। सुप्रिया और पंकज कपूर के दो बच्चे हैं। सुप्रिया और पंकज कपूर की पहली मुलाकात 1986 में हुई थी।

57

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1982 में श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहन से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। 
 

67

पंकज स्कूल और कॉलेज के दौरान थिएटर में काफी एक्टिव थे। पंकज पढ़ाई में काफी अच्छे थे और 1973 में इंजीनियरिंग के एग्जाम में उन्होंने टॉप किया था।

77

फिल्मों के साथ वे परिवार का ध्यान भी बहुत अच्छे से रखते हैं। शाहिद भी अपने पिता से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद को अपने पिता का गुस्सा करना बिल्कुल नहीं पसंद।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos