11 PHOTOS: अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है संजय दत्त का बंगला, इसमें है 1 चीज खास

Published : May 28, 2021, 04:56 PM IST

मुंबई. कोरोना महामारी की वजह से लगातार अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट टाली जा रही है। कोरोना की वजह से सिनेमाघर बंद हैं, लेकिन निर्माताओं को उम्मीद है कि जल्द ही देश के हालात सामान्य होंगे, जिसके बाद वो अपनी फिल्में रिलीज कर पाएंगे। संजय दत्त (Sanjay Dutt) और साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का दर्शक बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। बीते दिनों सुनने में आया था कि केजीएफ 2 के मेकर्स अपनी फिल्म को अगले साल ला सकते हैं। लेकिन मेकर्स ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए बताया है कि फिल्म को इसी साल रिलीज करेंगे। फिल्म 16 जुलाई के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे। फिल्म में जहां यश लीड रोल में है वहीं, संजय दत्त विलेन अधीरा का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा संजय दत्त यशराज बैनर की दो फिल्में पृथ्वीराज और शमशेरा में नजर आएंगे। ये तो हुई संजय की प्रोफेशनल लाइफ की बात, यदि पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल वे फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। बता दें कि मुंबई में उनका आलीशान बंगला है, जो अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है। 

PREV
111
11 PHOTOS: अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है संजय दत्त का बंगला, इसमें है 1 चीज खास

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले 61 साल के संजय दत्ता की लाइफ काफी विवादों भरी रही है। सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय ने लाइफ में तीन शादियां की। करोडों की प्रॉपर्टी के मालिक संजय का बंगला अंदर से देखने में किसी महल से कम नहीं है।

211

बता दें कि कई सेलेब्स इन दिनों फ्लैट्स में रहना पसंद करते हैं। लेकिन शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक बड़े- बड़े सुपरस्टार्स अपने बंगलों में रहना पसंद करते हैं। वहीं इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है। 

311

उनका घर अंदर से बेहद खूबसूरत है। उनके घर की खासियत ये है कि उनकी दीवारों में बहुत सारी पेंटिंग्स देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं उनके पेरेंट्स सुनील दत्त और नरगिस की फोटोज भी घर की दीवारों पर लगी है।

411

उनके घर में एक-एक चीज आर्ट से जुड़ी है। वहीं घर लग्जरी से भरपूर है। यहां जरूरत की हर चीज मौजूद है। 

511

दत्त हाउस के कमरों की हर दीवार पर कीमती पेंटिग्ंस सजी है। देश-दुनिया की आर्ट गैलरी से खरीदी इन पेटिंग्स की कीमत भी अच्छी खासी है।
 

611

बेडरूम से लेकर सीटिंग एरिया तक यहां हर चीज बढ़े ही करीने से सजाई गई है। संजय की पत्नी घर का खासतौर पर ध्यान रखती है। 

711

घर के ड्राइंग रूम में बड़े-बड़े सोफे और कई शोपीस लगे हैं। कमरे में सोफों की मैचिंग के पर्दे भी लगा है।
 

811

सीटिंग एरिया की एक दीवार पर बड़ी की ग्लास की खिड़की है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है।

911

आपको बता दें कि संजय दत्त का सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि दुबई में भी शानदार बंगला है। उनकी मान्यता जब भी दुबई में होती है तो वे अपने इस घर की फोटोज भी शेयर करती रहती है।

1011

पिछले साल अगस्त में खबर आई थी कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर हुआ है। इस खबर के बाद कई फिल्म प्रोड्यूसर्स को धक्का भी लगा था क्योंकि संजय कई फिल्मों की आधी से ज्यादा शूटिंग कर चुके थे। हालांकि, कुछ महीनों में कैंसर को मात दी और अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी की।

1111

कोरोना की वजह से मुंबई में लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ज्यादातर सेलेब्स घर में रहकर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। संजय भी इस दौरान पत्नी और बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories