स्टीव ने अपनी पोस्ट में लिखा, "उसने मुझे सीधे जवाब दिए। पहले से कहीं ज्यादा क्लियर। मैं जल्द इसका एक और सेशन करूंगा, जिसमें कई और गंभीर सवाल पूछूंगा। बता दें कि स्टीव ने यह सेशन 13 जुलाई को किया था, जिसमें वो ये देखना चाहते थे कि सुशांत की आत्मा आती है या नहीं। स्टीव के मुताबिक, सुशांत की आत्मा आई और उसने बात भी की।